जुलाई 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुलाई 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. विराट कोहली के लीन पैच पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी

इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार रोहित शर्मा ने विराट कोहली के लीन पैच पर बात करते हुए कहा- मैंने इस सवाल का जबाव कई बार किया है। यह बाहर को शोर है, बाहर बैठे लोग जब बात कर रहे होते हैं तो वे नहीं जानते कि भीतर क्या हो रहा है।

2. जसप्रीत बुमराह कब कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

बैक इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी को लेकर, रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले कहा- वह (जसप्रीत बुमराह) टीम में आने से जितना अनुभव लाता है, वह काफी महत्वपूर्ण बात है। फिलहाल वह एक गंभीर चोट से उबर रहे हैं और मुझे नहीं पता कि वह आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे या नहीं, क्योंकि अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है।

3. PAK vs SL: पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी गलती के कारण असिथा फर्नांडो पर लग सकता है बैन!

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी असिथा फर्नांडो आईसीसी नियम तोड़ने के दोषी पाए गए हैं, और उन्हें आईसीसी ने एक डिमेरिंट पॉइंट दे दिया है। तो वहां आपको बता दें कि अगर 24 महीनों के भीतर किसी खिलाड़ी के चार डीमेरिट पाॅइंट हो जाते हैं तो उसे 1 टेस्ट, दो वनडे और दो टी-20 मैचों खेलने से बैन किया जा सकता है।

4. वर्ल्ड कप से पहले अरूण जेटली स्टेडियम के कायाकल्प के लिए Delhi Capitals ने DDCA से मिलाया हाथ

आईसीसी वनडे वर्ल्ड के दौरान अरूण जेटली स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी मिली है तो वहीं इन मैचों से पहले आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अरूण जेटली स्टेडियम के नवीकरण के लिए दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को वित्तीम मदद की पेशकश की है। गौरतलब है कि इस पहले स्टेडियम के कायाकल्प के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी 50 करोड़ रूपए आवंटित कर चुका है।

5. WI vs IND: पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। बता दें कि चोपड़ा ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में टाॅप ऑर्डर में ईशान की बजाए शुभमन गिल पर भरोसा दिखाया है। इसके अलावा आकाश की टीम में उमरान मलिक ने भी जगह बनाई है।

6. युवराज सिंह की मां से एक महिला ने ब्लैकमेल कर उनसे पैंसे ऐंठने की कोशिश की

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स में युवराज सिंह भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं। हाल ही में युवराज सिंह के परिवार के साथ एक घटना घटी है। दरअसल युवराज सिंह की मां शबनम सिंह को एक महिला द्वारा ब्लैकमेल कर उनसे पैंसे ऐंठने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह औरत युवराज के भाई जोरावर सिंह की देखभाल के लिए रखी गई थी।

7. जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को लेकर कर्टली एम्ब्रोस ने दिया बड़ा बयान

बैक इंजरी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को लेकर पूर्व दिग्गज कैरेबियाई खिलाड़ी सर कर्टली एम्ब्रोस ने बड़ा बयान दिया है। बुमराह को लेकर एम्ब्रोस ने कहा- मैं बुमराह को इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि वह अलग है। वह अपने लंबे रन-अप और अन्य विशेषताओं के साथ एक तेज गेंदबाज नहीं है। उनके पास छोटा रन-अप है वह थोड़ा चलते हैं दो या तीन कदम उठाते हैं और गेंद फेंकने के लिए छलांग लगाते हैं। वह पूरी तरह अलग है लेकिन अत्यधिक प्रभावी है।

8. अपनी कप्तानी को लेकर पैट कमिंस ने कही ये बड़ी बात

एशेज सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा है कि एक कप्तान के तौर पर अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। मैनचेस्टर टेस्ट में टीम का माहौल उतना शांत था जितना होना चाहिए था। वो दिन हमारे लिए उतना अच्छा नहीं था, जितना होना चाहिए था।

9. बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में जल्द ही छोड़ सकते हैं कप्तानी!

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से खेला जा रहा है। पाचवें टेस्ट मैच में सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से इंग्लैंड खेलने उतरी है। इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम में अपनी भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि स्टोक्स ने कहा है कि वह जल्द ही घुटने की सर्जरी करने वाले हैं और अब वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। तो वहीं सर्जरी के चलते उन्हें इंग्लैंड टीम की कमान छोड़नी पड़ सकती है।

 

close whatsapp