जुनैद खान ने Virat Kohli को स्लेज करते हुए कहा था, 'आज आपकी खैर नहीं' पढ़ें 2012-13 IND-PAK सीरीज के दौरान का एक मजेदार किस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुनैद खान ने Virat Kohli को स्लेज करते हुए कहा था, ‘आज आपकी खैर नहीं’ पढ़ें 2012-13 IND-PAK सीरीज के दौरान का एक मजेदार किस्सा

इस वनडे सीरीज में जुनैद ने कोहली को तीन बार आउट किया था। 

Virat Kohli and Junaid Khan (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli and Junaid Khan (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) माॅडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। तो वहीं हाल में उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 में कई रिकाॅर्ड्स को अपने नाम किए थे।

कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में रिकाॅर्ड 49 वनडे शतक को पार करते हुए 50 वनडे शतक पूरा कर एक नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया था। साथ ही विराट वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा (765) रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बने थे।

इसके अलावा इंटनरेशनल क्रिकेट में ऐसे बहुत ही कम गेंदबाज हैं जो विराट कोहली को अपनी गेंदबाजी से परेशान कर पाएं हो। लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने विराट कोहली को 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एक द्विपक्षीय सीरीज में काफी परेशान किया था।

दूसरी ओर, अब इस सीरीज में विराट कोहली के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए जुनैद खान ने बड़ा बयान दिया है। जुनैद ने एक पाॅडकास्ट में कहा है कि उन्होंने उस सीरीज के एक मैच में कोहली को कहा था कि आज आपकी खैर नहीं।

जब जुनैद ने कोहली को किया था स्लेज

बता दें कि जुनैद खान ने विराट कोहली को लेकर नादिर अली पाॅडकास्ट पर कहा- हमने एक साथ अंडर-19 विश्व कप खेला है, हम एक-दूसरे को जानते थे। यह मेरी कमबैक सीरीज थी और मैं पहली बार भारत के खिलाफ खेल रहा था। मुझे पहले मैच में कोहली का विकेट मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।

जुनैद ने आगे कहा- मैंने उसे दूसरे और तीसरे मैच में फिर से आउट कर लिया। तीसरे वनडे से पहले मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट के टाइम कहा था कि ‘आज तुम्हारी खैर नहीं है’। यूनिस भाई थे उस मैच में , उन्होंने कहा विकेट निकालो इसका, और यूनिस भाई ने ही विराट का कैच लपका था।

देखें यह पाॅडकास्ट

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में क्या है PORTABLE पिच का खेल? क्यों ऑस्ट्रेलिया करता है सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल, जाने इस खबर के जरिए वो सारे राज

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए