जून 1- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जून 1- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. वूमेन एशेज सीरीज से पहले एलिस पैरी ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर एलिस पैरी ने महिला एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है। पैरी ने कहा- मैंने वास्तव में अपने क्रिकेट से प्यार किया है। लेकिन इस बार यह काफी ज्यादा है। मेरे लिए चुनौती है कि एक गेंदबाज के तौर पर मौका मिलने के बाद खुद को बल्लेबाज के रूप में तैयार करना। साथ ही अब यह मेरी लिए गेंदबाजी में फिर से बड़ी भूमिका निभाने के लिए कुछ चीजें विकसित करना है।

2. एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर ने बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर वह घुटने की समस्या से जल्द नहीं उभरे तो आगामी एशेज सीरीज में कोर्टिसोन इंजेक्शन लेकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

3. CSK को IPL ट्रॉफी दिलाने के बाद रवींद्र जडेजा ने उठाया बड़ा कदम

चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने जिस बैट से विनिंग शाॅट जड़ा था, उन्होंने उस बैट को टीम के खिलाड़ी अजय मंडल को गिफ्ट कर दिया है।

4. मोहित शर्मा को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश ने कहा- गुजरात की टीम के लिए मोहित शर्मा का यह सीजन काफी अहम रहा। यह खिलाड़ी लगभग क्रिकेट छोड़ने ही वाला था क्योंकि वह इस टीम का नेट बॉलर था। एक ऐसा खिलाड़ी जो भारत के लिए खेल चुका था, जिसने विश्व कप में खेला हो, वह एक टीम के लिए नेट गेंदबाज बनने को तैयार था।

5. WTC फाइनल में इस गेंद का होगा इस्तेमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले आईसीसी ने बड़ा फैसले लेते हुए कहा है कि मेजबान देश में उपयोग की जाने वाली ड्यूक गेंद का इस्तेमाल फाइनल के लिए किया जाएगा, जो दोनों ही टीमों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा, ताकि इस मैच को और रोमांचक बनाया जा सके।

6. त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े साउथ अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर लांस क्लूजनर

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर की एंट्री त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन में हुई है। बता दें वह TCA में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं और राज्य की सभी 8 टीमों के सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगे।

7. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे की ICC से मांगी गारंटी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से इस बात की गारंटी देने का आग्रह किया है कि अगर पाकिस्तान आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा करता है, तो फिर टीम इंडिया 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान आएगी।

8. एशेज सीरीज शुरू होने से पहले नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जिस रवैए से खेला है उसी को आगे भी जारी रखें। अगर स्टोक्स और मैकुलम इसको करने में सफल रहते हैं तो यह सीरीज शानदार होने वाली है।

9. स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए चेतेश्वर पुजारा के पास होगी अलग रणनीति- सुनील गावस्कर

गावस्कर ने WTC के फाइनल से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि स्टीव स्मिथ को आउट करने में चेतेश्वर पुजारा की सलाह बेहद अहम होगी क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में खेल रहे हैं और चेतेश्वर पुजारा, स्टीव स्मिथ के ससेक्स टीम कप्तान भी रहे थे।

close whatsapp