जून 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जून 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

R Ashwin, Ben Stokes and Nahida Khan (Image Credit- Twitter)
R Ashwin, Ben Stokes and Nahida Khan (Image Credit- Twitter)

1. TNPL 2023: अश्विन ने थर्ड-अंपायर के फैसले पर DRS को लेकर मचाया बवाल

डिंडीगुल ड्रैगन्स और Ba11sy त्रिची के बीच 14 जून को खेले गए जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 के चौथे मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। बता दें कि मैच में डीआरएस निर्णय को लेकर रविचंद्रन अश्विन की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

2. बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के बैजबॉल क्रिकेट के फैसले पर रहने वाली है सबकी नजर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से शुरू हो रही एशेज सीरीज के दौरान, क्रिकेट जगत की नजर बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के बैजबॉल क्रिकेट के फैसले पर रहने वाली है। बता दें कि बैजबाॅल नीति के तहत इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट को भी आक्रामक तरीके से खेलती हुई नजर आती है।

3. डेवोन कॉनवे ने बताया किस तरह उन्होंने आईपीएल 2023 फाइनल में CSK के लिए खेली थी मैच-विनिंग पारी

आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच विनिंग पारी खेलने पर डेवोन काॅनवे ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि आखिरी कैसे उन्होंने इस पारी को अंजाम दिया था। काॅनवे ने कहा है कि उस दिन उन्होंने ढेर सारी चाय पी थी।

4. MLC 2023: MI न्यूयॉर्क ने कीरोन पोलार्ड को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका में आयोजित होने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट टी-20 लीग, मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के लिए MI न्यूयॉर्क ने कीरोन पोलार्ड को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

5. पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर नाहिदा खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की महिला क्रिकेटर नाहिदा खान ने करीब 14 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि नाहिदा ने 7 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश में ODI क्रिकेट में डेब्यू किया था।

6. BCCI ने राष्ट्रीय टीम के प्रमुख प्रायोजक अधिकारियों के लिए निविदा आमंत्रित की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले वित्त वर्ष में बायजू (Byju) के हटने के बाद भारतीय टीम के मुख्य प्रायोजक अधिकार हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से 14 जून को बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया है।

7. दिलीप ट्रॉफी में बाबा इंद्रजीत के चयन ना होने पर दिनेश कार्तिक हुए आगबबूला

दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 28 जून से 16 जुलाई तक 6 जोन्स- नॉर्थ, साउथ, वेस्ट, ईस्ट, सेंट्रल और नॉर्थईस्ट के बीच बैंगलोर में खेला जाएगा। दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन, साउथ जोन और नॉर्थईस्ट जोन ने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। लेकिन इस बीच भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने साउथ जोन के स्क्वॉड को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। दरअसल साउथ जोन ने दिलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में बाबा इंद्रजीत को शामिल नहीं किया है।

8. एशेज सीरीज शुरू होने से इंग्लैंड की ‘Bazball’ रणनीति को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन ने बड़ा बयान दिया है। पेन का कहना है कि अगर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया अगर बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रही तो इंग्लैंड की आक्रामक शैली क्रिकेट, जिसे दुनिया बैजबाॅल के नाम जानती है वह उल्टी पड़ सकती है।

9. County Championship 2023: काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन वन में सरे ने केंट के खिलाफ रचा इतिहास

काउंटी चैंपियनशिप 2023 के जारी सीजन में कल 14 जून बुधवार को खत्म हुए केंट बनाम सरे मैच में इतिहास रचा गया है। बता दें कि इस मैच में सरे टीम ने केंट के खिलाफ टूर्नामेंट के 98 साल के इतिहास का सबसे सफल रन चेज कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

10. इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज और अगली दो एशेज सीरीज के लिए ECB ने की स्थानों की घोषणा

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 14 जून को 2025 से लेकर 2027 तक के लिए इंग्लैंड में खेले जाने वाले महिला और पुरुष दोनों के टेस्ट मैचों के लिए स्थानों की घोषणा की। इंग्लैंड ने आगामी एशेज के साथ-साथ भारत के खिलाफ 2025 और 2029 में खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भी स्थानों की जानकारी दी है।

close whatsapp