जून 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जून 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम की ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

1. वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में वेस्टइंडीज का सामना करने से पहले USA के आरोन जोंस ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने को लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच खेलने से पहले यूएसए (USA) के खिलाड़ी आरोन जोंस ने बड़ा बयान देते हुए कहा है यह मैच मेरे लिए अपने दोस्तों के खिलाफ खेलने जैसा है।

2. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी

15 जून से महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की भी शुरुआत हो चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में कोल्हापुर टस्कर्स के खिलाफ 27 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 237.04 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 5 चौके जड़े।

3. TNPL 2023 में DRS को लेकर हुए हंगामे पर अश्विन को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने हाल ही में जारी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 के डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम Ba11sy त्रिची मैच के दौरान घटित हुई दिलचस्प और अनोखी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा ने अश्विन को लेकर कहा कि इस घटना ने या यूं कहे कि अश्विन ने TNPL को विश्व स्तर पर ध्यान आकर्षित करने में मदद की।

4. एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर आकाश चोपड़ा ने ली चुटकी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के बिना एशिया कप, टॉपिंग के बिना पिज्जा की तरह है।

5. अब्दुल रज्जाक ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि मुझे यह देखकर काफी खुशी महसूस होती है कि सचिन तेंदुलकर ने सबसे मुश्किल गेंदबाजों को खेलने में मेरा नाम लिया है।

6. आगामी वेस्टइंडीज दौरे के कुछ मुकाबलों में रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 जुलाई से शुरू होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौर पर टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। रोहित लगातार तीनों फाॅर्मेट खेल रहे हैं जिसकी वजह से मैनेजमेंट यह फैसला कर सकती है।

7. एश्ले जाइल्स को वॉस्टरशायर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एश्ले जाइल्स को वॉस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें, एशेज 2021-22 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से करारी शिकस्त मिली थी जिसके बाद उन्हें टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट से हटा दिया गया था।

8. वर्ल्ड कप 2019 में ना चुने जाने पर अंबाती रायडू ने मैनेजेमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने साल 2019 वर्ल्ड कप में चयन ना होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हाल ही में अंबाती रायडू ने खुलासा किया है कि 2019 वर्ल्ड कप से पहले चयनकर्ता समिति के सदस्यों के साथ उनकी अनबन थी जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी।

9. क्या मेजर लीग क्रिकेट 2023 में टेक्सास सुपर किंग्स से जुड़ने के लिए अंबाती रायडू ने लिया था संन्यास?

आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन उनका और चेन्नई का साथ अभी छूटने वाला नहीं है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने आगामी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 के लिए अंबाती रायडू को साइन किया है, जो 13 जुलाई से अमेरिका में शुरू हो रही है।

10. ICC डेवलपमेंट अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की लिस्ट आई सामने

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 15 जून को ICC डेवलपमेंट अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की घोषणा की, जिसमें अफ्रीकी देशों ने छह श्रेणियों में टॉप अवार्ड जीते हैं। बता दें कि नामीबिया ने तीन श्रेणियों में बड़े अवार्ड जीतकर सभी को चौंका दिया है।

close whatsapp