विराट कोहली को ब्रेट ली का सुझाव, बोले- थोड़े समय के लिए क्रिकेट से ले आराम - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली को ब्रेट ली का सुझाव, बोले- थोड़े समय के लिए क्रिकेट से ले आराम

जब भी विराट कोहली ने रन नहीं बनाए हैं उनकी टीम को इसका जुर्माना भुगतना पड़ा है: ब्रेट ली

Brett Lee and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Brett Lee and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेल रहे विराट कोहली का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा। अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 73 रन की मैच जिताऊ पारी के अलावा विराट का बल्ला पूरे सीजन में खामोश रहा है। उनके इस प्रदर्शन के बाद तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने उनको कई तरह के सुझाव दिए हैं। इसी लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी शामिल हो गया है।

बता दें, विराट कोहली ने इस IPL सीजन में 22.73 के औसत से 341 रन बनाए हैं। 8 सीजन में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब उन्होंने एक सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद तमाम प्रशंसक चाहेंगे कि वो जल्द ही फॉर्म में वापस आ जाएं क्योंकि कुछ महीनों बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है और इस टूर्नामेंट में विराट का बल्ला चलना बेहद जरूरी है। ब्रेट ली का मानना है कि विराट ने जब भी रन नहीं बनाए हैं उनकी टीम को इसका जुर्माना भुगतना पड़ा है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ली ने कहा कि, जब भी विराट कोहली ने रन नहीं बनाए हैं उनकी टीम को इसका जुर्माना भुगतना पड़ा है। IPL 2016 में जब विराट ने 900 से ज्यादा रन एक सीजन में बनाए थे तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वो फाइनल तक पहुंचे थे।

ली का मानना है कि, विराट को वापस जाकर अपनी कमजोरियों में काम करना चाहिए या उनको थोड़े समय के लिए क्रिकेट से आराम ले लेना चाहिए। वो जब आराम करके वापस आएंगे तो उनके प्रदर्शन में बदलाव हम सब देखेंगे।

IPL के इन युवा खिलाड़ियों के मुरीद हुए तेज गेंदबाज ब्रेट ली

ब्रेट ली खुद अपने समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अपनी गति से कई दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट लिया है। ब्रेट ली ने बताया कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है उसमें कौन-कौन से गेंदबाज भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि मोहसिन खान और आवेश खान दोनों ही गजब के गेंदबाज हैं। भारतीय क्रिकेट ने हमेशा से ही तेज गेंदबाजों को मौका दिया है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों में ये दोनों युवा गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, उमरान मलिक ने भी इस आईपीएल सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है। उनकी गति ही उनकी ताकत है। इस सीजन उन्होंने अपनी तेज गति से 22 विकेट हासिल किए हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो वनडे और टी-20 क्रिकेट के अलावा टेस्ट में भी गजब की गेंदबाजी करेंगे।

close whatsapp