‘बस एक बुरा दिन…’, 2023 में टीम इंडिया के सफर पर सुनील गावस्कर और इरफान पठान
भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था
अद्यतन - Jan 1, 2024 2:42 pm

साल 2023 भारतीय क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा, हालांकि, वह दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूक गई। इस साल क्रिकेट जगत में रोमांचक जीत, दिल तोड़ने वाली हार और ऐसे कई पल थे, जिनकी गूंज पूरे देश में रही। वहीं दिग्गज सुनील गावस्कर और इरफान पठान का मानना है कि क्रिकेट की दुनिया में 2023 को भारतीय क्रिकेट के लिए एक अद्भुत साल के रूप में जाना जाएगा।
सुनील गावस्कर ने महिला टीम की जीत पर जोर दिया और कहा कि यह मेन्स और विमेन्स टीम दोनों के लिए एक शानदार वर्ष था। वहीं उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार ऐतिहासिक टेस्ट जीत को साल का सबसे रोमांचक पहलू करार दिया। बता दें कि महिला टीम ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद शानदार तरीके से वापसी करते हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
यह मेन्स और विमेन्स टीम दोनों के लिए शानदार साल
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ के दौरान कहा कि, मुझे लगता है कि यह मेन्स और विमेन्स टीम दोनों के लिए शानदार साल रहा है, खासकर जिस तरह से महिला टीम ने प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, साल के अंत में उन्होंने दो टेस्ट जीता, एक इंग्लैंड के खिलाफ और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दोनों टीमें जिनके खिलाफ भारतीय महिला टीम को पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। निश्चित रूप से विश्व कप में हमने देखा, उसके अलावा यह क्रिकेट का सबसे रोमांचक पहलू है।
उन्होंने कहा, लगातार 10 मुकाबले जीतें और फिर बस एक बुरा दिन, जो दुर्भाग्य से विश्व कप का फाइनल था। 2023 में वास्तव में कुछ रोमांचक समय था।
मेन इन ब्लू के लिए यह एक अद्भुत साल था- इरफान पठान
पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान ने वनडे में टीम की जबर्दस्त जीत की सराहना की और इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेन इन ब्लू के लिए यह एक अद्भुत साल था, जिस तरह से उन्होंने मैच जीते। वनडे में उनका जीत प्रतिशत भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा था। मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के सबसे अच्छे वर्षों में से एक था।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, वर्ल्ड कप ट्रॉफी फिर से हमसे थोड़ी दूर रही, लेकिन कुल मिलाकर बहुत सारी चीजें पॉजिटिव थीं। हमने विराट कोहली का फॉर्म देखा, जिसके हम इतने सालों से आदी थे, और शुभमन गिल के लिए यह साल अद्भुत रहा।
ये भी पढ़ें- 2023 के मैदान के बाहर के टॉप 10 बड़े Moments