शिवम दुबे रोहित शर्मा

“बस हमें दिखाना कि तुम क्या कर सकते हो….”- टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने से पहले दुबे को रोहित का मैसेज

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं शिवम दुबे।

Rohit Sharma with Yashasvi Jaiswal and Shivam Dube. (Image Source: X)
Rohit Sharma with Yashasvi Jaiswal and Shivam Dube. (Image Source: X)

हाल ही में BCCI ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। इस ICC इवेंट के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम में इन फॉर्म प्लेयर शिवम दुबे को टीम में शामिल किया है। दुबे के लिए यह पहला ICC इवेंट होगा।

सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर ने 2019 में भारत के लिए डेब्यू किया, लेकिन वह नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिस वजह से उन्हें बाद में टीम से बाहर कर दिया गया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले, दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 4 करोड़ रुपये में खरीदाथा। CSK में आने के बाद दुबे ने लगातार अच्छा परफॉर्म किया और वो इस फ्रेंचाइजी के लिए लगातार रन बनाते हुए आ रहे हैं।

आईपीएल 2022 में उन्होंने 11 मैचों में 156.22 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए। उसके बाद ऑलराउंडर दुबे ने आईपीएल 2023 में येलो टीम के लिए 16 मैचों में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाकर विजयी अभियान की शुरुआत की थी। दुबे ने स्पिनरों के खिलाफ 22 छक्के भी लगाए, जो पिछले साल किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के थे।

अफगानिस्तान सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे से कही थी ये बात

शिवम दुबे को इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वहां उन्होंने दो अर्धशतक लगाए और गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जिस वजह से उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में दुबे ने अब तक नौ मैचों में 172.41 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं।

bcci.tv से बात करते हुए दुबे ने कहा, “जब अफगानिस्तान के खिलाफ मेरा चयन हुआ था, तो रोहित (शर्मा) भाई ने मुझसे कहा था, ‘तुम्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मिलेगी, बस हमें दिखाना कि तुम क्या कर सकते हो।’ जब कप्तान ख़ुद आपके पास आकर ऐसा कहता है तो आप भी अपने आपको खुलकर एक्स्प्रेस करते हो। मुझे जब लग गया कि मैं खेल ही रहा हूं तो मेरे दिमाग़ में बस यही विचार था कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन करूं और अपनी टीम को जीत दिलाऊं।”

close whatsapp