'मैं उत्सुक हूं' भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद को लेकर जस्टिन लैंगर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं उत्सुक हूं’ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद को लेकर जस्टिन लैंगर

जारी आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं लैंगर

Justin Langer (Image Credit- Twitter)
Justin Langer (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और जारी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद के लिए रुचि दिखाई है। गौरतलब है कि हाल में बीसीसीआई ने नए हेड कोच पद के लिए विज्ञापन निकाला है। बता दें कि वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले आईसीसी T20 World Cup 2024 के बाद खत्म हो रहा है।

गौरतलब है कि जब से बीसीसीआई ने इस हाई प्रोफाइल जाॅब के लिए जब से विज्ञापन निकाला है, तब से इसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिल रही है। बता दें कि द्रविड़ ने साल 2021 में भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभाला था, और तब से टीम को एक मिक्स परिणाम मिले हैं।

टीम इंडिया सिर्फ एशिया कप 2023 ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 लीग स्टेज से बाहर और वर्ल्ड कप 2023 की उपविजेता रही थी। हालांकि, अब टीम इंडिया की इस हाई-प्रोफाइल जाॅब में बीसीसीआई एक बेहतर और बड़े नाम की तलाश कर रही है, जिसके लिए उन्होंने अभी से खोजबीन में जारी कर दी है।

जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद को लेकर जस्टिन लैंगर से सवाल किया गया तो उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- खैर, मैं इसके बारे में उत्सुक हूं, लेकिन अभी तक मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है। मेरे मन में किसी भी इंटरनेशनल कोच के प्रति गहरा सम्मान है क्योंकि मैं इस दबाव को समझता हूं। लेकिन भारतीय टीम को कोचिंग देना एक असाधारण भूमिका होगी। मैंने इस देश में जितनी प्रतिभा देखी है, उससे यह पोजिशन आकर्षक होगी।

साथ ही बता दें कि बीसीसीआई सेकेट्ररी जय शाह ने कहा है कि अगर द्रविड़ चाहते हैं, तो वे दोबारा से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, नए कोच के चयन क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ही सलाह के बाद ही किया जाएगा।

close whatsapp