लगातार क्रिकेट खेलने पर फूटा कागिसो रबाडा का गुस्सा, कहा- 'आखिर हम भी इंसान हैं' - क्रिकट्रैकर हिंदी

लगातार क्रिकेट खेलने पर फूटा कागिसो रबाडा का गुस्सा, कहा- ‘आखिर हम भी इंसान हैं’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

दुनिया के कुछ शानदार गेंदबाजों में शुमार और साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ कगिसो रबाडा भी आखिरकार उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है जो इस समय हद से ज्यादा क्रिकेट खेले जाने को लेकर बात कर रहे हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले हरफनमौला खिलाड़ी और इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि खिलाड़ी कोई मशीन नहीं है कि उनका लगातार इस्तेमाल किया जाए। क्रिकेट के इसी बिजी शेड्यूल की वजह से स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

तो वहीं अब दूसरी तरफ 27 वर्षीय कगिसो रबाडा ने भी इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। बता दें कि अपने बयान में रबाडा कह रहे हैं कि कई बार वो थक जाते हैं और यह केवल एक इंसान ही महसूस कर सकता है।

रबाडा को क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर छलका दर्द

बता दें कि cricket.com.au. के हवाले से कगिसो रबाडा ने कहा, आज के दिनों में आप जितनी मात्रा में क्रिकेट खेल रहे हैं, मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन जितना हम खेल से प्यार करते हैं और मैं हमेशा खेलना चाहता हूं और खेल का आनंद लेना चाहता हूं।

लेकिन जितना हम क्रिकेट खेल रहे हैं कभी-कभी यह बेहद ही कठिन हो जाता है। आखिरकार हम इंसान है। अनुमान लगाइए कि जितने आपके पास मैच है क्या आप उन सभी को खेलने लिए तैयार हैं?

बता दें कि क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि इतना ज्यादा क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही क्रिकेट के बिजी शेड्यूल के कारण साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने मात्र 28 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था।