कामिंदु मेंडिस और मैया बाउचर ने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ (मार्च) अवार्ड अपने नाम किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कामिंदु मेंडिस और मैया बाउचर ने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ (मार्च) अवार्ड अपने नाम किया

कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है।

Dhananjaya de Silva and Kamindu Mendis. (Image Source: X)
Dhananjaya de Silva and Kamindu Mendis. (Image Source: X)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ (मार्च 2024) अवार्ड के विजेताओं का नाम घोषित किया। आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड कामिंदु मेंडिस ने जीता।

बता दें, कामिंदु मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। यही नहीं युवा खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी है।

सिलहट में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका का स्कोर एक समय 57 रन पर पांच विकेट था। हालांकि इसके बाद युवा खिलाड़ी ने श्रीलंका की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 102 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा का काफी अच्छा साथ दिया। यही नहीं दूसरी पारी में भी श्रीलंका का स्कोर 126 रन पर छह विकेट था। इसके बाद मेंडिस ने एक बार फिर से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए जिसकी वजह से श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रनों से हराया।

कामिंदु मेंडिस ने इस अवार्ड को हासिल करने के बाद कहा कि, ‘मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता हूं। इससे मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर को एक नई पहचान मिलेगी। मेरे साथ इस लिस्ट में मैट हेनरी और Mark Adair थे और यह दोनों भी काफी अच्छे खिलाड़ी है।’

मैया बाउचर ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ (मार्च 2024) अवार्ड अपने नाम किया

इंग्लैंड की मैया बाउचर ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ (मार्च 2024) अवार्ड जीता। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई मार्च महीने में पांच मैच की टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैया बाउचर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में 55 के ऊपर के औसत से 223 रन बनाए थे।

आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ (मार्च 2024) अवार्ड जीतने के बाद मैया बाउचर ने कहा कि, ‘सबसे पहले मैं उन सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझे वोट दिया। मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैंने यह अवार्ड जीता है और मैं अपने दोस्तों को और परिवार वालों को भी शुक्रिया कहना चाहूंगी।

पिछले कुछ महीनो से मैंने काफी कड़ी मेहनत की है और जमकर अभ्यास किया है। काफी अच्छा लग रहा है कि मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा पाई। उम्मीद करती हूं कि मुझे आगे और भी ऐसे अवार्ड मिले। मैं अपने कोच को भी शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने भी मेरे अभ्यास में कड़ी मेहनत की।’ बता दें, मैया बाउचर ने अमेलिया केर और एश गार्डनर को पछाड़कर इस अवार्ड को अपने नाम किया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए