कमलेश नागरकोटि की गति देख ट्विटर पर फैन्स ने ऐसे व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कमलेश नागरकोटि की गति देख ट्विटर पर फैन्स ने ऐसे व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Kamlesh Nagarkoti
Kamlesh Nagarkoti of India U19. (Photo by Harry Trump/Getty Images)

भारतीय अंडर 19 टीम ने न्यूज़ीलैंड में अपने वर्ल्डकप का शानदार आगाज किया है उन्होंने अपने पहले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को 100 रन से हराकर सभी को चौका दिया क्योंकी पहले ऐसा लग रहा था कि टीम की बल्लेबाजी ही मजबूत है लेकिन टीम के गेंदबाज़ों ने इस बात को साबित कर दिया कि वे भी किसी से कम नहीं नहीं है और इसमें सबसे पहले अधिक चर्चा कमलेश नागरकोटि की हो रही है.

कमलेश नागरकोटि ने खीचा सभी का ध्यान

ऐसा लगता है कि बहुत जल्द भारतीय टीम को एक और ऐसा तेज गेंदबाज मिलने वाला है जो लगातार 140 की गति से उपर गेंद फेक सकता हो क्योंकी भारत की अंडर 19 की टीम से खेलने वाले राजस्थान के कमलेश नागरकोटि कुछ ऐसा ही करते है और उन्होंने वर्ल्डकप के पहले मैच में अपनीं गति से सभी को खासा प्रभावित किया जिस कारण उनकी इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है.

अपने सीनियर खिलाड़ियों से अधिक गति

इस समय भारतीय टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह भी लगातार 140 की गति से गेंदबाजी नहीं कर पाते लेकिन कमलेश की गति 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद को फेंकते है.

बल्लेबाजों ने भी दिखाया कमाल

भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद भारतीय टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की थी जिसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच में 328 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और इस मैच को 100 रन से जीत लिए, लेकिन इस मैच में कमलेश नागरकोटि ने सबका ध्यान अपनी तरफ खीचा और इसी कारण सोशल मीडिया पर भी उन्होंने सुर्खिया बटोरी.

यहाँ देखिये कमलेश के लिए किस तरह के ट्विट किये फैन्स ने

https://twitter.com/rajabcdef/status/952431499990646785

https://twitter.com/iJaideep_/status/952428009612455937

https://twitter.com/AbdulBaseer_/status/952426974429016064

https://twitter.com/MSDandCR7/status/952426943663636480

https://twitter.com/gautam_nandaa/status/952426843503603712

https://twitter.com/cricket_exotic/status/952426340707287040

close whatsapp