क्या वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे केन विलियमसन? जाने क्या कहा न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे केन विलियमसन? जाने क्या कहा न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ने

केन विलियमसन वनडे वर्ल्ड कप 2023 को भी मिस कर सकते हैं लेकिन वो खुद जल्द से जल्द ठीक होना चाहते हैं।

Kane Williamson (Pic Source-Twitter)
Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान केन विलियमसन गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए अपना घुटना तुड़वा बैठे थे। दरअसल गेंद को पकड़ने के चक्कर में उनके घुटने में यह चोट लग गई थी और इसी वजह से वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

तबसे केन विलियमसन अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं और जल्द से जल्द वो क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। केन विलियमसन वनडे वर्ल्ड कप 2023 को भी मिस कर सकते हैं लेकिन वो खुद जल्द से जल्द ठीक होना चाहते हैं।

अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक होने को लेकर केन विलियमसन ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक अभी सबसे पहला लक्ष्य न्यूजीलैंड कप्तान का यही है कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए। केन विलियमसन की सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की गई है जिसमें देखा जा सकता है कि वो जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं। साथ ही यह भी लिखा है कि वो शत-प्रतिशत फिट नहीं है लेकिन बहुत जल्द नेट्स में वापसी करते हुए नजर आएंगे।

केन विलियमसन ने अपनी चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा

केन विलियमसन ने कहा कि, ‘हफ्ते दर हफ्ते मैं अपने आप को और बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरी कोई भी सर्जरी इतनी देर तक नहीं रही है। यह सफर थोड़ा लंबा रहा है और इसीलिए मैं थोड़ा घबरा भी रहा हूं। फिलहाल मैं एक-एक करके कदम उठा रहा हूं। मुझे पता है कि यह सफर इतना आसान नहीं होने वाला है और मुझे काफी चीजों का सामना करना पड़ेगा।

फिलहाल फिजियो के साथ मेरा रिहैब काफी अच्छा चल रहा है और मैं जिम में भी काफी अभ्यास कर रहा हूं। बहुत जल्द मैं नेट्स में भी अभ्यास करते हुए नजर आऊंगा। मैं बस यही उम्मीद कर रहा है कि जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊं और बहुत जल्द आप सबको क्रिकेट खेलते हुए नजर आऊं।’

close whatsapp