केन विलियमसन ने साइन बैट देकर जीता 99 साल के फैन का दिल, देंखे वीडियो
वह केवल एक क्रिकेटर ही नहीं बल्कि चरित्रवान व्यक्ति भी हैं- मुरू
अद्यतन - मार्च 27, 2023 7:00 अपराह्न

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल केन विलियमसन अपने शांत स्वभाव और सादगी के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं केन के इस स्वभाव की वजह से उनके दुनियाभर में काफी सारे प्रशंसक मौजूद हैं।
दूसरी तरफ इन दिनों केन विलियमसन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक फैन के साथ मिलकर उसका दिन बना देते हैं। बता दें कि इस दौरान केन ने कीवी टीम के खिलाड़ियों द्वारा साइन किया हुआ बैट भी उस फैन को दिया है।
केन विलियमसन के फैन की उम्र है 99 साल
बता दें कि केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के 99 साल के क्रिकेट फैन मुरू का जन्मदिन के मौके पर दिन बना दिया है। तो वहीं मुरू की बेटी ने बताया है कि मेरे पिता केन के फैन तब से हैं जब से उन्होंने अपनी मैच फीस को 2014 आतंकवादी हमले में पीड़ित लोंगो के लिए समर्पित की थी।
गौरतलब है कि इस क्रिकेट फैन से मिलने की एक वीडियो प्रोजेक्ट न्यूजीलैंड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई है, जिसमें केन विलियमन 99 साल के क्रिकेट फैन मुरू से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
देंखे वीडियो
When the family of 99-year-old cricket superfan Muru reached out to NZ Cricket, they were hoping for a cheeky birthday autograph.
But the @BLACKCAPS got him something even better. Tony Lyall was there for the reveal! pic.twitter.com/fEAoAxvkxk
— The Project NZ (@TheProject_NZ) March 24, 2023
तो वहीं केन विलियमसन से मिलने के बाद मुरू ने प्रोजेक्ट न्यूजीलैंड के साथ बात-चीत में बड़ा बयान दिया। मरू ने केन के लिए कहा- वह केवल एक क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक चरित्रवान व्यक्ति भी है। वह आम तौर पर एक वास्तविक और मुश्किल कीवी टीम का प्रतिनिधित्व करता है। विलियमसन ने क्रिकेट को एक नया चरित्र दिया है और वो है जीतने के लिए खेल को न खेलना।
IPL 2023 में गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आएंगे विलियमसन
बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए नीलामी होने से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने केन को टीम से रिलीज कर दिया था। तो वहीं आईपीएल के 16वें सीजन के लिए हुई नीलामी में केन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है।