कपिल देव ने दिया बड़ा बयान कहा- भविष्य में भारत के पास टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट के लिए होगी अलग-अलग टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

कपिल देव ने दिया बड़ा बयान कहा- भविष्य में भारत के पास टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट के लिए होगी अलग-अलग टीम

कपिल देव की ही कप्तानी में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था

Team India and Kapil Dev (Image Credit- Twitter)
Team India and Kapil Dev (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। देव का मानना आने वाले समय में भारत के पास क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में अलग-अलग टीमें होंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत की दो टीमें एक साथ क्रिकेट खेल चुकी है। आपको याद हो साल 2021 में भारत की ए टीम इंग्लैंड में थी तो बी टीम शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका के दौरे पर थी। इसके अलावा साल 1998 में भी भारत की दो टीमें काॅमनवेल्थ और सहारा कप में एक साथ खेल चुकी है।

कपिल देव ने टीम इंडिया के लिए कही ये बड़ी बात

बता दें कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने गल्फ न्यूज पर टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल ने कहा, बार-बार टीम को बदलने का मतलब है कि कई क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिलता है। मैं भविष्य में देख सकता हूं कि भारत के पास तीन टीमें होंगी टेस्ट, वनडे और टी-20 के लिए अलग-अलग।

कपिल ने अपने बयान में आगे बड़ी गंभीरता से कहा टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद खिलाड़ियों को बाहर करने का टीम मैनेजमेंट को जो रवैया है वो ठीक नहीं हैं। कपिल ने आगे कहा, हर समय के लिए आपके पास टीमों का सेट होना चाहिए। आप एक ऑड खिलाड़ी को बदल सकते हैं, मैं समझ सकता हूं। लेकिन अगर आप मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी को बाहर कर देते हैं तो बतौर क्रिकेटर हम ये नहीं समझ पाते हैं।

गौरतलब है कि भारत के लिए करीब 16 साल तक क्रिकेट खेलने वाले कपिल देव ने 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेलें हैं। टेस्ट में कपिल ने 5248 रन बनाने के अलावा 434 विकेट भी लिए हैं तो वहीं 3783 वनडे रन बनाने के साथ कपिल के नाम 253 वनडे विकेट भी दर्ज हैं। भारत ने पहले बार कपिल देव की कप्तानी में ही 1983 में वर्ल्ड कप जीता था।

close whatsapp