JKCA में कपिल देव-इरफान पठान संभालेंगे ये खास जिम्मेदारी
अद्यतन - जनवरी 26, 2018 1:57 अपराह्न

जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने खेल में राजनीतिक और कानूनी गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कुछ बदलाव लाने का फैसला किया है। वहां के पूर्व डीआईजी असीक अली बुखारी को दिसंबर में बोर्ड के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। पुराने चयन पैनल को नए तरीके से पेश करने के लिए जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने नए उम्मीदवारों की तलाश में विज्ञापन भी पोस्ट किया है।
इसे काम को पूरा करने के लिए JKCA के अधिकारियों ने बुधवार को नई दिल्ली में कपिल देव और इरफान पठान से मुलाकात की और राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए उनकी सेवाओं की मांग की है। घरेलू टीम को मजबूत करने के लिए बोर्ड ने दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को सलाहकार के रूप में नियुक्त करना चाहते है जबकि जबकि इरफान को खिलाड़ी-सह-संरक्षक के रूप में जम्मू कश्मीर टीम में शामिल होने का विकल्प दिया गया है।
जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ असीक अली बुखारी ने नई दिल्ली में इन दोनों से मुलाकात करने के बाद होने वाले समझौते को लेकर खुशी जाहिर की और कहा की हम कुछ ही दिनों में इसपर फैसला कर लेंगे। उनका मानना है कि कपिल देव और इरफान पठान की उनकी उपस्थिति ने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट संरचना को फिर से सुचारु रूप से जीवीत करने में मदद होगी। घरेलू प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट बोर्ड राज्य भर में टैलेंट हंट शिविर का आयोजन करने के बारे में सोच रहा है।
युवा खिलाड़ियों को सिखाने के लिए उत्सुक है पठान
JKCA से करार हो जाने के बाद कपिल देव जम्मू-कश्मीर जाकर समय समय पर नई प्रतिभाओं को तराशने का काम करेंगे साथ ही क्रिकेट को बढ़ावा देने पर ध्यान देंगे। जबकि इरफान रणजी ट्रॉफी टीम के साथ खिलाड़ी और सह-संरक्षक के तौर पर काम करेंगे।
पठान भी युवा खिलाड़ियों के मेंटर बनने को लेकर उत्सुक है। स्पोर्टरलिव के अनुसार, उन्होंने कहा, “उनके साथ कल (JKCA) की बातचीत हुई है और कहा कि वो अभी भी तीन साल और खेलना चाहते है।”
गौरतलब है कि पठान पिछले कई साल से टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश में लगे है। उन्होंने राष्ट्रीय टीम की तरफ से आखिरी बार वनडे मैच 2012 में खेला था। कश्मीर के युवा क्रिकेटर्स को लेकर पठान ने कहा कि, ‘मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम को शेयर कर एक मेंटर की भूमिका निभाना चाहता हूं। यह विचार युवाओं को प्रेरित करना है बहुत सारी योजनाएं भी हैं। “