'मेजबान होने के नाते देखना होगा कि भारत सभी की उम्मीदों...'- वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लेकर बोले कपिल देव  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेजबान होने के नाते देखना होगा कि भारत सभी की उम्मीदों…’- वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लेकर बोले कपिल देव 

भारत वर्ल्ड कप अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच से करेगा। 

Kapil Dev (Image Credit- Twitter)
Kapil Dev (Image Credit- Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बहुत की कम समय बचा है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट इस बार भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जहां पर वर्ल्ड की कुछ बेहतरीन टीमें खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी।

तो वहीं भारत हमेशा की तरह इस बार भी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार होगा और वह वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच से करेगा। साथ ही आपको बता दें कि आखिरी बार भारत ने साल 2013 में आईसीसी ट्राॅफी जीती थी, जबकि वर्ल्ड कप 2011 में जीता था, जो भारत में हुआ था।

तो वहीं अब जब वर्ल्ड कप शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है और इससे पहले टीम इंडिया से फैंस को बहुत सी उम्मीद होंगी। दूसरी ओर वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है।

कपिव देव ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा बयान

बता दें कि कर्नाटका गोल्फ एसोसिएशन के गोल्फ फिटिंग सेंटर में लंच के बाद कपिव देव ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर वर्ल्ड कप से पहले बड़ा बयान दिया है। कपिल ने कहा- मैं नहीं जानता है कि ये वर्ल्ड कप भारत के लिए कैसा जाने वाला है। उन्होंने (बीसीसीआई) अभी तक वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार होगा, जैसा कि पिछले लंबे समय से होता आ रहा है।

कपिव देव ने आगे कहा- मेजबान होने के नाते देखना होगा कि भारत सभी की उम्मीदों पर कैसे खरा उतरती है। हमने घर में वर्ल्ड कप जीता है, और मुझे यकीन है कि जो टीम वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाएगी, वह दोबारा ऐसा कर सकती है। चार साल बाद वर्ल्ड कप आ रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी इसके लिए तैयार होंगे।

close whatsapp