'तो इस वजह से टीम इंडिया कर रही है अधिक इंजरी का सामना'- कपिल देव ने बताई सबसे बड़ी वजह  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘तो इस वजह से टीम इंडिया कर रही है अधिक इंजरी का सामना’- कपिल देव ने बताई सबसे बड़ी वजह 

आप जितना अधिक खेलेंगे उतनी अधिक आपको चोटें लगेंगी- कपिल देव

Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)
Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट की तीनों फाॅर्मेट्स में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियो को लगातार इंजरी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हाल में ही टीम इंडिया से लगभग दो साल तक बैक इंजरी के कारण बाहर रहने वाले हार्दिक पांड्या ने वापसी की है।

लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो पिछले साल सितंबर में चोटिल हुए थे, वे अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। बुमराह की कमी टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को खबू खली थी।

तो वहीं जब टीम इंडिया में हो रही लगातार इंजरी को लेकर सवाल किया गया तो पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखी है। बता दें कि कपिल ने भारत के लिए करीब 16 साल तक क्रिकेट खेला था, लेकिन अपने करियर के दौरान वह एक बार भी चोटिल नहीं हुए थे।

इंजरी को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने टीम इंडिया में हो रही लगातार इंजरी को लेकर गल्फ न्यूज पर बड़ा बयान दिया है। कपिल ने कहा, अब क्रिकेट सीजन 10 महीने से ज्यादा का हो गया है। आप जितना अधिक खेलेंगे उतनी अधिक आपको चोट लगेगी। क्रिकेट कोई साधारण खेल नहीं है।

कपिल ने आगे कहा, आपको एथलेटिक होना होगा और सभी मसल्स का प्रयोग करना होगा। साथ ही अलग-अलग ग्राउंड परिस्थितियों के अनुसार साॅफ्टनेस और हार्डनेस दिखानी होगी। आप जितना अधिक नेट में गेंदबाजी करेंगे, आपकी मांसपेशियां उतनी ही अधिक विकसित होने लगेंगी।

आज मुझे बताया गया कि तेज गेंदबाजों को केवल 30 गेंदें करने की अनुमति है। यही एक कारण है। जब वे पेशेवर स्तर पर खेलने के लिए इतना तनाव लेते हैं तो शरीर में दरार पड़ने लगती है। उन्हें किसी और चीज से ज्यादा गेंदबाजी करनी होती है।

close whatsapp