IPL 2024: करीब 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने को लेकर 'थोड़े नर्वस' हैं ऋषभ पंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: करीब 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने को लेकर ‘थोड़े नर्वस’ हैं ऋषभ पंत

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)
Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जब 30 दिसंबर 2022 को एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, तो उन्हें इस एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोटे आई थी। इस एक्सीडेंट के बाद वह लगभग 15 महीने से भी अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे।

हालांकि, हाल में ही उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) द्वारा फिट घोषित कर दिया गया है। एनसीए से क्लीन चिट मिलने के बाद पंत अब बहुत ही जल्द प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं।

बता दें कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में ना सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, बल्कि टीम के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने को भी देखेंगे। इसके लिए पंत टीम के वाइजैग में जारी कैंप से भी जुड़ गए हैं।

दूसरी ओर, क्रिकेट में लंबे समय बाद अपनी वापसी को लेकर पंत थोड़े से नर्वस नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि आखिरी बार पंत 25 दिसंबर 20222 को बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे।

ऋषभ पंत ने अपनी वापसी पर दिया बड़ा बयान

बता दें कि क्रिकेट में वापसी को लेकर ऋषभ पंत ने Club Prairie Fire पाॅडकास्ट पर कहा- मुझे लगता है कि आने वाला समय वाकई उत्साहित करने वाला है, लेकिन साथ ही मैं थोड़ा नर्वस भी हूं। जब आप बाहर बैठे होते हैं, बात कर रहे होते हैं, मजा कर रहे होते हैं, तो यह ठीक है लेकिन जब आप मैदान के अंदर जाना शुरू करते हैं, तो यह बिल्कुल अलग माहौल होता है। इसलिए, मैं थोड़ा नर्वस हूं लेकिन मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है।

पंत ने आगे कहा- वास्तव में उत्साहित हूं क्योंकि मुझे नहीं पता कि जब मैं पहली बार मैदान पर उतरूंगा तो मुझे कैसा महसूस होगा। इसके बारे में सोचकर मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं लेकिन मैं हर समय इसके बारे में नहीं सोचता। मेरा दिमाग इस बारे में सोच रहा है, लेकिन मैं इसे बड़ा ही सिंपल रखने की कोशिश कर रहा हूं। हर दिन नई एनर्जी को लेना और लोगों के बीच पाॅजिटिव रहना, इसका यही मतलब है।

close whatsapp