भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
World Cup 2023: गौतम गंभीर ने बेहद शानदार अंदाज में खोली कपिल देव की किडनैपिंग की पोल
आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रचार-प्रसार इस समय जोरों पर है।
अद्यतन - Sep 26, 2023 5:36 pm

आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब महज 10 दिनों का समय रह गया है। ऐसे में सभी प्रतिभागी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों में खुद को मगन कर दिया है। वहीं, आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है।
इस बीच, भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और महान ऑलराउंडर Kapil Dev का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां दिग्गज क्रिकेटर का किडनैप होते हुए दिखाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और कई फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान की चिंता सताने लगी।
Gautam Gambhir ने खोली Kapil Dev की किडनैपिंग की पोल
खैर, इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन 2011 वर्ल्ड कप विजेता सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर Gautam Gambhir ने खुलासा किया कि यह घटना आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्रचार का एक हिस्सा था। दरअसल, Disney+ Hotstar ने एक विज्ञापन जारी किया है, जहां कपिल देव किडनैप होने का नाटक करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस बीच, गौतम गंभीर ने उस विज्ञापन को अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए इतनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए 64 वर्षीय ऑलराउंडर की तारीफ करते उन्हें छेड़ने की कोशिश की। आपको बता दें, इस बार फैंस को गंभीर का नया अंदाज देखने को मिला, और कपिल देव की तारीफ के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने जो शब्द और स्टाइल इस्तेमाल की, वो सच में काबिले तारीफ हैं।
यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली? एबी डिविलियर्स के सनसनीखेज बयान ने उड़ाए सबके होश!
गौतम गंभीर ने X पर उस विज्ञापन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “अरे, वेल प्लेयड कपिल पाजी! एक्टिंग का वर्ल्ड कप भी आप ही जीतोगे! अब हमेशा याद रहेगा कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप Disney+ Hotstar मोबाइल पर फ्री में उपलब्ध है।”
Areh @therealkapildev paaji well played! Acting ka World Cup 🏆 bhi aap hi jeetoge! Ab hamesha yaad rahega ki ICC Men's Cricket World Cup is free on @DisneyPlusHS mobile pic.twitter.com/755RVcpCgG
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) September 26, 2023
यहां देखिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो