अंडर-19 क्रिकेट में ही प्रखर चतुर्वेदी ने तोड़ दिया ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंडर-19 क्रिकेट में ही प्रखर चतुर्वेदी ने तोड़ दिया ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कर्नाटक के लिए समित द्रविड़ ने दो विकेट चटकाए थे।

Prakhar Chaturvedi. (Image Source: BCCI Domestic X)
Prakhar Chaturvedi. (Image Source: BCCI Domestic X)

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) टेस्ट क्रिकेट में 400* रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। ब्रायन लारा (Brian Lara) ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने करियर के आखिरी दौर में बनाया था। लेकिन अंडर-19 स्तर पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करना बहुत बड़ी बात है, और कर्नाटक के युवा बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ यही कारनामा किया है।

प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए हर साल खेला जाने वाला चार दिवसीय टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 404* रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। प्रखर ने कर्नाटक के लिए पारी की शुरुआत की और 638 गेंदों का सामना करते हुए 46 चौके और 3 छक्के लगाकर अंत तक खेला। वह कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में एक पारी में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Prakhar Chaturvedi ने रचा इतिहास

कर्नाटक ने प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) की पारी के दम पर अपनी पहली पारी घोषित करने से पहले 223 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 890 रनों का विशाल स्कोर बनाया। दिलचस्प बात यह है कि इसी मैच में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर केवल 22 रन बनाए। वहीं हर्षिल धर्मानी ने 228 गेंदों पर 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 169 रन बनाए।

यहां पढ़िए: क्या हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के फिट हो जाने के बाद शिवम दुबे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर हो जाएगा खत्म?

प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने दूसरे विकेट के लिए हर्षिल धर्मानी के साथ 290 रनों की साझेदारी की और साथ ही समर्थ एन के साथ नौवें विकेट के लिए नाबाद 163 रन जोड़े। अगर फाइनल मुकाबले की बात करे, तो यह केएससीए नेवुले स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के 145 रनों की पारी के बदौलत उन्होंने 380 रन बनाए थे। कर्नाटक के लिए समित द्रविड़ ने दो विकेट चटकाए थे।

कर्नाटक ने जीता खिताब

फिर प्रखर की रिकॉर्ड-तोड़ पारी के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी में 510 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की और चौथे दिन पारी घोषित करने के तुरंत बाद दोनों टीमों ने ड्रॉ पर मैच समाप्त करने का फैसला किया। पहली पारी में विशाल बढ़त के साथ कर्नाटक इस सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी का चैंपियन बन गया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए