कार्तिक त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह से हुई बातचीत को बताया करियर का बड़ा क्षण - क्रिकट्रैकर हिंदी

कार्तिक त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह से हुई बातचीत को बताया करियर का बड़ा क्षण

पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में कार्तिक ने पलट दिया था मैच।

Jasprit Bumrah and Kartik Tyagi
Jasprit Bumrah and Kartik Tyagi. (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने IPL फेज-2 में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रखा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में उनकी प्रशंसा की जा रही है। अपने उस मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद कार्तिक त्यागी ने कहा कि पिछले साल जब वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला था।

कार्तिक त्यागी ने बताया कैसे उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से मिली मदद

कार्तिक त्यागी ने उस दौरे के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, “जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया था तो मैंने बहुत कुछ सीखा। उस दौरे पर बहुत सारे खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, लेकिन एक युवा भी टूर्नामेंट जिता सकता है और मैं भी भारत के लिए मैच जीतना चाहता था। जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया तो जसप्रीत भैया के पास जाने से घबरा रहा था लेकिन वह मेरे पास आए और मुझसे कई चीजों पर चर्चा की जो मेरे लिए एक बड़ा क्षण था।” 

बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ कार्तिक त्यागी के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर उनकी तारीफ की थी। उस ट्वीट को लेकर कार्तिक त्यागी ने कहा कि “निजी तौर पर जब मैंने देखा कि उन्होंने मेरे बारे में ट्वीट किया है तो मुझे बहुत खुशी हुई क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं, वह मेरे आदर्श हैं और उन्होंने मेरे बारे में ट्वीट किया है।”

यहां देखिए बुमराह का कार्तिक के लिए ट्वीट

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में एक वक्त पंजाब जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। आखिरी ओवर में उन्हें मात्र चार रन की जरूरत थी लेकिन कार्तिक त्यागी ने 20वें ओवर में मात्र एक रन दिया और दो विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया। कार्तिक 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और वहां भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया करते हुए 6 मैचों में 11 विकेट लिए थे।