ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
टीम इंडिया में बार-बार चयन से वंचित किए जाने के बाद करुण नायर ने थामा विदेशी टीम का दामन; पढ़िए पूरी खबर
करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी ठोक चुके हैं, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 10:54 पूर्वाह्न

भारतीय बल्लेबाज Karun Nair ने जारी काउंटी चैम्पियनशिप 2023 के लिए नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के करार किया है। दरअसल, सैम व्हाइटमैन के ऑस्ट्रेलिया लौट जाने के बाद नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने काउंटी चैम्पियनशिप 2023 के आखिरी तीन मैचों के लिए करुण नायर को साइन किया है।
31-वर्षीय भारतीय बल्लेबाज 8 सितंबर को यूके पहुंच चुके हैं, और 10 सितंबर को वार्विकशायर के खिलाफ शुरू होने वाले काउंटी चैम्पियनशिप मैच से पहले नॉर्थम्पटनशायर टीम से जुड़ जाएंगे। आपको बता दें, नायर टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी ठोक चुके हैं, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
नॉर्थम्पटनशायर से जुड़े Karun Nair
भारत के लिए छह टेस्ट खेलने और 85 फर्स्ट-क्लास मैचों में 5922 रन बनाने वाले करुण नायर के जुड़ने से संघर्षरत नॉर्थम्पटनशायर की बल्लेबाजी लाइन-अप और मजबूत हो जाएगी। आपको बता दें, काउंटी चैंपियनशिप 2023 के डिवीजन वन में नॉर्थम्पटनशायर अंकतालिका में सबसे नीचे है।
यहां पढ़िए: वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ड्रीम ODI XI के लिए पहले पांच खिलाड़ी चुने
इस बीच, करुण नायर ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “मैं नॉर्थम्पटनशायर टीम से जुड़ने और काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं। हम सभी ने काउंटी क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ सुना है, और मैं जानता हूं कि पृथ्वी शॉ ने यहां शानदार समय बिताया है, इसलिए काउंटी क्रिकेट में खेलने का अवसर पाना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी बल्लेबाजी से नॉर्थम्पटनशायर की कुछ मैच जीतने में मदद कर पाऊंगा, और अगर मैं यहां प्रभाव डाल पाया, तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। मैं इन आखिरी तीन मैचों में टीम को जीत दिलाने में मदद करने की हर संभव कोशिश करूंगा।”
वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं: जॉन सैडलर
वहीं दूसरी ओर, नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य कोच जॉन सैडलर ने कहा: “यह हमारे लिए बहुत अच्छा है कि हम करुण नायर को शेष सीजन के लिए साइन कर पाए हैं, और वह काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए बहुत उत्सुक है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में लगभग 11,000 रन बनाए हैं और उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी बहुत बढ़िया हैं।”
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो