Ranji Trophy 2024-25: तमिलनाडु के खिलाफ भी जमकर बोला करुण नायर का बल्ला, इनफॉर्म बल्लेबाज ने जड़ा एक और शतक
यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
अद्यतन - Feb 8, 2025 10:14 pm

इनफॉर्म बल्लेबाज करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने विदर्भ के लिए पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का जड़ा है।
आपको बता दें कि यह करुण नायर की पिछली 13 घरेलू पारियों में 7वां शतक है। करुण नायर ने अपनी पिछली 13 पारियों में 100*, 105, 3, 4, 39, 27, 88*, 122*, 112, 111*, 163*, 44*, 112* रन बनाए हैं।
मैच की बात की जाए, तो नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस दौरान टीम की बेहद खराब शुरुआत हुई। ओपनर अथर्व तायडे और आदित्य ठाकरे जल्दी ही आउट हो गए।
ध्रुव शोरे भी कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन इसके बाद करुण नायर ने खूंटा गाड़ लिया। दानिश मालेवार ने उनका पूरा साथ दिया। हालांकि, वह 75 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन करुण नायर ने शतक बनाया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपनी पहली पारी में बनाए 264 रन
करुण नायर के अलावा पहले दिन का खेल खत्म होने तक हर्ष दुबे ने 19* रन बना लिए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है। फिलहाल खेल के दूसरे दिन भी करुण नायर तमिलनाडु के गेंदबाजों के खिलाफ दबाव जरूर डालना चाहेंगे। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
पिछले काफी समय से करुण नायर शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन इसके बावजूद करुण नायर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी तमाम लोगों को उम्मीद थी कि नायर का नाम जरूर शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि, करुण नायर उन कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाया है।