जाने कश्मीर के बैट निर्माताओं ने झूठे दावे के लिए शार्क टैंक इंडिया और Tramboo Sports के खिलाफ क्यों दायर किया मुकदमा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने कश्मीर के बैट निर्माताओं ने झूठे दावे के लिए शार्क टैंक इंडिया और Tramboo Sports के खिलाफ क्यों दायर किया मुकदमा

शार्क टैंक इंडिया पर 30 जनवरी, 2024 को एक एपिसोड ऑन-एयर हुआ था जिसके बाद यह मुकादमा दायर किया है।

Shark Tank India (Image Credit- Twitter X)
Shark Tank India (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही क्रिकेट बैट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (CBMAK) ने Tramboo Sports Pvt. Ltd और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पर एक मुकदमा दायर किया है, जो ‘शार्ट टैंक इंडिया’ टीवी शो का निर्माण करता है। बता दें कि हाल में ही 30 जनवरी, 2024 को इस शो पर एक एपिसोड ऑन-एयर हुआ था, जिसके क्रिकैट बैट निर्माण करने वाली इंडस्ट्री में भूचाल आ गया था।

गौरतलब है कि CBMAK कश्मीर में सभी तरह का क्रिकेट बैट के निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली सर्वव्यापी संस्था है, जिसने इस शो में Tramboo Sports Pvt. Ltd द्वारा बताई गई एक बात का बड़े पैमाने पर खंडन किया है। एसोसिएशन ने दावा किया है कि इस शो में कुछ बातें कही गई है जिसने ना सिर्फ जनता को गुमराह किया है, बल्कि उनके व्यापार को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।

इसके अलावा CBMAK ने कहा है कि शो में जिस तरह से कश्मीर विलो बल्ले के निर्माण को लेकर जानकारी दी गई है, उसने उसकी ब्रिकी को तगड़ा झटका दिया है। साथ ही इसने इस उधोग निर्माण से जुड़े हर एक आदमी को प्रभावित किया है।

तो वहीं आपको इस विवाद के पीछे की वजह बताएं तो शार्क टैंक इंडिया में जब Tramboo Sports Pvt. Ltd के फाउंडर फंड मांगने के लिए पहुंचे तो उन्हें फंड मिल भी गई। लेकिन इस शो के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बाते कही जो CBMAK के अनुसार ठीक नहीं है। जैसे इस कंपनी इस शो में दावा किया था कि वे कश्मीरी विलो लकड़ी से क्रिकेट बैट बनाने वाली एकमात्र संस्था है।

दूसरी ओर, अब इस शो में प्रचार की गई जानकारियों को लेकर CBMAK संगठन ने सख्त रुख अपनाते हुए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स और Tramboo Sports Pvt. Ltd को 15 दिन में लिखित में माफी मांगने के कहा है। साथ ही व्यापारिक हानि, नुकसान और मानिसक परेशानी के लिए संगठन ने 100 करोड़ रुपए की मुआवजे की मांग की है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए