गुंडप्पा विश्वनाथ को लेकर 7.5 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने में विफल रही कौन बनेगा करोड़पति (KBC) प्रतियोगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुंडप्पा विश्वनाथ को लेकर 7.5 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने में विफल रही कौन बनेगा करोड़पति (KBC) प्रतियोगी

गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले।

KBC (Image Source: Sony Liv)
KBC (Image Source: Sony Liv)

भारत के प्रसिद्ध गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सीजन 14 के 20 सितंबर के एपिसोड में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। यह 7.5 करोड़ रुपए का सवाल था जो 20 सितंबर को केबीसी शो में कोल्हापुर की एक प्रतियोगी और गृहिणी कविता चावला से पूछा गया था।

कविता चावला ने 7.5 करोड़ रुपए के अंतिम प्रश्न तक पहुंचने से पहले सभी सवालों के सफलतापूर्वक जवाब दिए, और इस दौरान उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता, अपने संयम और आत्मविश्वास से दर्शकों और केबीसी शो के होस्ट और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया।

गुंडप्पा विश्वनाथ को लेकर केबीसी में किया गया सवाल

कोल्हापुर की इस प्रतियोगी के नाम पहले ही 1 करोड़ रुपए हो चुके थे, और उन्होंने 7.5 करोड़ रुपए के सवाल के लिए खेलने का फैसला किया, जो भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक गुंडप्पा विश्वनाथ के बारे में था, और वह इसका उत्तर देने में असफल रही और उन्हें खेल छोड़ना पड़ा।

कविता चावला के लिए 7.5 करोड़ का सवाल था: “गुंडप्पा विश्वनाथ, प्रथम श्रेणी की शुरुआत में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय, ने किस टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की?” जिसके लिए सर्विसेज, आंध्र, महाराष्ट्र और सौराष्ट्र विकल्प दिए गए थे, लेकिन वह सही जवाब को लेकर निश्चित नहीं थी, इसलिए उन्होंने खेल को वही छोड़ने का फैसला किया। जिसके बाद उन्होंने विकल्प ए को अपने उत्तर के रूप में चुना, लेकिन विकल्प बी आंध्र सही उत्तर था। गलत जवाब के बाद कविता ने बताया कि “मैं पुरुषों का क्रिकेट नहीं देखती, और न ही खेल में मेरी कोई दिलचस्पी है।”

आपको बता दें, गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने 41.93 के औसत से 6080 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 14 शतक और 35 अर्धशतक बनाए, और साथ ही भारत के लिए 25 वनडे मैच भी खेले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और उसके बाद संन्यास की घोषणा की थी।

 

close whatsapp