धोनी के 'खास' केदार जाधव कमेंट्री के जरिए कर रहे हैं गुजारा, वीडियो शेयर कर लिखा- सपना पूरा हुआ - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी के ‘खास’ केदार जाधव कमेंट्री के जरिए कर रहे हैं गुजारा, वीडियो शेयर कर लिखा- सपना पूरा हुआ

टीम इंडिया से खेल चुके केदार जाधव इन दिनों IPL 2024 में कर रहे हैं कमेंट्री।

Kedar And Sachin (Image Credit- Instagram)
Kedar And Sachin (Image Credit- Instagram)

एक समय था जब केदार जाधव टीम इंडिया और IPL के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन लगातार गिरते प्रदर्शन और चोट ने इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लगा दिया। ऐसे में केदार का इंटरनेशनल करियर काफी पहले खत्म हो गया था, वहीं अब शायद वो IPL में भी नजर ना आए। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी खेल से जुड़ा हुआ है और हाल ही में एक खास वीडियो भी पोस्ट किया है।

IPL 2023 में अचानक हुई थी इस खिलाड़ी की एंट्री

जी हां, साल 2023 के IPL में भी केदार जाधव को किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की अचानक लीग में एंट्री हो गई थी। केदार तो IPL 2023 में कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन अचानक वो RCB टीम के साथ जुड़ गए थे। दरअसल, डेविड विली के चोटिल होने के कारण केदार को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उस दौरान उनको ज्यादा मौके नहीं मिले।

केदार जाधव का एक बड़ा सपना पूरा हो गया

*टीम इंडिया से खेल चुके केदार जाधव इन दिनों IPL 2024 में कर रहे हैं कमेंट्री।
*हाल ही में उन्होंने मराठी कमेंट्री करते हुए एक वीडियो किया इंस्टा पर शेयर।
*जहां इस वीडियो में उनके साथ सचिन तेंदुलकर भी कर रहे हैं मराठी कमेंट्री।
*कैप्शन में केदार ने सचिन के साथ कमेंट्री करने को सपना सच होने जैसा बताया।

ये वीडियो शेयर किया है केदार जाधव ने इंस्टा पर

धोनी के खास माने जाते हैं केदार

जी हां, केदार जाधव का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो CSK के कप्तान धोनी के खास हैं। साथ ही जाधव ने CSK टीम से भी IPL खेले है, तो समय मिलने पर केदार धोनी के फार्म हाउस रांची भी पहुंच जाते हैं। वहीं केदार ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, साथ ही वो टीम इंडिया से वर्ल्ड कप 2019 भी खेल चुके हैं। टीम इंडिया में उन्हें गोल्डन आर्म के नाम से बुलाया जाता था जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते थे।

माही के साथ जाधव की तस्वीर

close whatsapp