आज भी Kedar Jadhav की है Shikhar Dhawan के साथ पक्की दोस्ती, इंस्टा पर गब्बर को बताया Evergreen
Shikhar Dhawan ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं।
अद्यतन - नवम्बर 29, 2024 11:47 पूर्वाह्न
एक तरफ Shikhar Dhawan की कॉमेडी रील्स फैन को काफी पसंद आती है, तो दूसरी तरफ उनकी स्टाइलिश तस्वीरें भी काफी वायरल होती है। अब गब्बर ने ऐसी कुछ नई तस्वीरें अपने फैन्स के साथ में शेयर की हैं, लेकिन इन तस्वीरों से ज्यादा गब्बर के पोस्ट पर आया केदार जाधव का कमेंट हद से ज्यादा वायरल हो रहा है।
IPL मेगा ऑक्शन में भी नजर नहीं आया Shikhar Dhawan का नाम
जी हां, हाल ही में Shikhar Dhawan ने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, साथ ही अब वो IPL भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में इस बार उनका नाम मेगा ऑक्शन में नहीं आया था, वैसे गब्बर ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन पंजाब टीम से खेला था और साथ ही उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी की थी लेकिन वो टीम को खिताब नहीं जीता पाए थे। दूसरी ओर पंजाब टीम ने इस बार श्रेयस अय्यर को अपने नाम किया है और टीम ने इस खिलाड़ी को 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है।
Shikhar Dhawan की तारीफ करते थक नहीं रहे केदार जाधव
*Shikhar Dhawan ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं।
*साथ ही गब्बर ने इस पोस्ट कैप्शन में लिखा है-महफिल रंगीन और हम भी।
*केदार जाधव ने पोस्ट पर कमेंट किया-महफिल रंगीन और आप तो Evergreen जाट जी।
*तो धवन ने केदार के कमेंट का दिया जवाब और लिखा-u too mere bhai।
केदार जाधव ने Shikhar Dhawan के इस पोस्ट पर कमेंट किया है
टीम इंडिया की जीत के बाद गब्बर ने शेयर किया था फनी वीडियो
अब नेपाल में चौके और छक्के लगाएंगे धवन
दूसरी ओर शिखर धवन ने कुछ समय पहले LLC खेला था, वहीं अब वो एक और लीग खेलने के लिए तैयार हैं। जहां धवन अब Nepal Premier League में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे, जहां इस लीग में गब्बर Karnali Yaks टीम का हिस्सा हैं और इस टीम ने शिखर को काफी ज्यादा भारी रकम में खरीदा है । वैसे धवन ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था और उसके बाद उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी भी मौका नहीं मिला।