World Cup 2023: Rishabh Pant को लेकर टीम इंडिया की उम्मीदों को लग सकता है बड़ा झटका; फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: Rishabh Pant को लेकर टीम इंडिया की उम्मीदों को लग सकता है बड़ा झटका; फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने की संभावनाएं बहुत ही कम है!

Rishabh Pant. (Image Source: BCCI)
Rishabh Pant. (Image Source: BCCI)

भारतीय विकेटीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant पिछले साल दिसंबर में हुई घातक कार दुर्घटना के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। दिल्ली के स्टार बल्लेबाज इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, और टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय फैंस उनके आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले फुल फिटनेस हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि टैलेंटेड क्रिकेटर पहले ही काफी क्रिकेट से चूक गए हैं।

खैर, नवीनतम खबरों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत को एक्शन में देखने के लिए और भी काफी इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा हाल ही में ऋषभ पंत से मिलने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे थे, जहां से लौटने के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। DDCA के निदेशक ने कहा ऋषभ पंत NCA में चल रहे रिहैब में अच्छे से रिकवर हो रहे हैं, लेकिन वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं।

बाघ वापस दहाड़ने के लिए तैयार हो रहा है: श्याम शर्मा

जी न्यूज के अनुसार, श्याम शर्मा ने कहा, “ऋषभ पंत रिहैब पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर सकते हैं। पंत पूरी तरह से फिट घोषित किए जाने के बाद ही NCA से बाहर आएंगे। NCA में उनका चल रहा रिहैब बहुत अच्छे से हो रहा है। वह खूब एक्सरसाइज भी कर रहे हैं, और मैं NCA में लगभग आधे घंटे तक था।

यहां पढ़िए: पैट कमिंस और ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर सरेआम उड़ाया डेविड वार्नर का मजाक

ऋषभ पंत को चलने, सीढ़ियां चढ़ने से संबंधित सभी व्यायाम कराए जा रहे हैं और मिट्टी या घास पर भी चलवाया जा रहा है। NCA में स्पेशलिस्ट्स पंत की देखभाल कर रहे हैं। जिस समय मैं NCA में था, वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। पंत मानसिक दृष्टि से फिट और ठीक नजर आ रहे थे। जैसे, मैं कह सकता हूं कि बाघ वापस दहाड़ने के लिए तैयार हो रहा है।”

इस बयान से साफ जाहिर होता है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने की संभावनाएं बहुत ही कम है, और ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच चुनाव करना पड़ सकता है। हालांकि, केएल राहुल भी इस समय NCA में रिकवर हो रहे हैं।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp