विराट कोहली और केन विलियमसन की तरह गेंदबाज और गेंद पर पूरी तरह से नजर रखें- इयान बिशप - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली और केन विलियमसन की तरह गेंदबाज और गेंद पर पूरी तरह से नजर रखें- इयान बिशप

बिशप ने कहा कि बल्लेबाजों को गेंद के हाथ से छोड़े जाने तक गेंदबाज पर ध्यान देना चाहिए।

Ian Bishop & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Ian Bishop & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने हाल ही में लॉर्ड्स में भारत महिला और इंग्लैंड महिलाओं के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच में हुए विवादित रन आउट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल,  इस मैच में चार्लोट डीन और फ्रेया डेविस (नाबाद 10) ने 10वें विकेट के लिए 35 रन जोड़कर इंग्लैंड की उम्मीदों को जिन्दा कर दिया था। लेकिन तभी दीप्ति शर्मा ने चालाकी दिखाते हुए अपनी ही गेंद पर चार्ली डीन को रन आउट कर दिया।

इसे तीसरे अंपायर को भेजा गया, जहां पूरी घटना की समीक्षा की गई और फिर चार्लोट डीन को रन आउट घोषित किया गया। कई लोग इस तरह से रन आउट को खेल भावना के विपरीत मानकर इसकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। इसी मामले पर अब बिशप ने चुप्पी तोड़ते हुए युवा क्रिकेटरों को सलाह दी कि वे आधुनिक समय के दो दिग्गजों से विकेटों के बीच दौड़ना सीखें।

विकेट को बीच दौड़ना भी एक स्किल है-  इयान बिशप

बिशप ने कहा कि बल्लेबाजों को गेंद को रिलीज करने तक गेंदबाज पर ध्यान रखना चाहिए और विराट कोहली और केन विलियमसन के उदाहरणों पर ध्यान दिया, जो विकेटों के बीच रन लेने के मामले में सबसे आगे हैं। 54 वर्षीय बिशप का मानना है कि, युवाओं को विकेटों के बीच दौड़ने का स्किल सीखने की जरूरत है और उन्होंने कहा कि बल्लेबाज जो अनुचित लाभ उठाते हैं वह सिर्फ एक बहाना है।

बिशप ने ट्वीट किया, ‘सादा और सरल। विराट कोहली और केन विलियमसन की तरह गेंदबाज और गेंद पर पूरी तरह से नजर रखें और फिर सारे तर्क खत्म हो जाते हैं। आइए अपने छोटे बच्चों को इन दो महान खिलाड़ियों की तरह सिखाएं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘विकेटों के बीच दौड़ना एक स्किल है। बल्लेबाज स्प्रिंट दौड़ की तरह तेज शुरुआत करने के लिए गेंदबाज द्वारा गेंद को रिलीज करने का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं… या तो वे लापरवाह हैं या फिर वे एक अनुचित फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, या सिर्फ आलसी हैं। किसी भी तरह से यह कोई बहाना नहीं है।’

close whatsapp