भाई उमर को वनडे टीम में नहीं मिली जगह तो कामरान अकमल ने बाबर आजम और PCB पर लगाए चौंकाने वाले आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

भाई उमर को वनडे टीम में नहीं मिली जगह तो कामरान अकमल ने बाबर आजम और PCB पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 14 अप्रैल से 5 मैचों की T20I और वनडे सीरीज खेली जानी है।

Babar Azam and Kamran Akmal (Image Source: Getty Images/YouTube/NadirAli)
Babar Azam and Kamran Akmal (Image Source: Getty Images/YouTube/NadirAli)

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साधा है। दरअसल, उमर अकमल को 26 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही आगामी वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया, जिसके लिए कामरान अकमल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पीसीबी की आलोचना की। आपको बता दें, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 14 अप्रैल से पांच मैचों की T20I और वनडे सीरीज खेली जानी है।

कामरान ने अपने भाई उमर अकमल के साथ पीसीबी के बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बाबर आजम और बोर्ड को अपना निजी एजेंडा अलग रखना चाहिए और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर ध्यान देना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने बाबर आजम पर अपनी खुद की प्राथमिकताओं को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया और साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कौशल के बजाय सौहार्द के आधार पर खेल के प्रारूपों में चुनने के लिए चिंता व्यक्त की है।

बाबर और PCB को अपने व्यक्तिगत एजेंडे को अलग रखना चाहिए: कामरान अकमल

कामरान अकमल ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा: ‘अपने व्यक्तिगत एजेंडे को अलग रखें, टीम चुनने के लिए पाकिस्तान को पहले रखना चाहिए, न कि व्यक्तिगत एजेंडा या प्राथमिकताएं। पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों की प्रदर्शन के बजाय कनेक्शन के आधार पर प्रारूपों के बीच अदलाबदली देखना चिंताजनक है।

टीम चयन कोई म्यूजिकल चेयर का खेल नहीं हैं। टीम का चयन केवल पीसीबी में उनके कनेक्शन के आधार पर प्रारूपों के बीच खिलाड़ियों के परिवर्तन पर आधारित नहीं होना चाहिए। किसी खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए वनडे टीम में शामिल करना सही नहीं है क्योंकि उसने टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह म्यूजिकल चेयर के खेल जैसा लग रहा है, जो टीम या खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है।’

अकमल ने अंत में कहा कि उमर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह पाने के हकदार हैं, लेकिन पीसीबी उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं कर रहा है और इस बारे में केवल बाबर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय चयन समिति को भी विचार करना चाहिए।

close whatsapp