युवा गेंदबाजों के लिए एक प्रेरणा का काम करे हैं केमार रोच - फिल सिमंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवा गेंदबाजों के लिए एक प्रेरणा का काम करे हैं केमार रोच – फिल सिमंस

रोच तेज गेंदबाजों की काफी मदद कर रहे हैं और उन्हें कई महत्वपूर्ण चीजें बता रहे हैं: फिल सिमंस

Kemar Roach
Kemar Roach (Photo credit should read MARK RALSTON/AFP/Getty Images)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच ने डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में अपना 250वां टेस्ट विकेट हासिल किया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज को 2-0 के साथ अपने नाम किया।

केमार रोच की इस उपलब्धि के बाद वेस्टइंडीज के हेड कोच फिल सिमंस ने कहा है कि रोच तेज गेंदबाजों की काफी मदद कर रहे हैं और उन्हें कई महत्वपूर्ण चीजें बता रहे हैं। रोच का अनुभव सभी तेज गेंदबाजों को मिल रहा है। सिमंस की माने तो रोच ने तमाम युवा तेज गेंदबाजों को प्रभावित किया है। बता दें, रोच वेस्टइंडीज टीम के साथ साल 2008 से हैं।

केमार रोच ने अपना काम बखूबी से निभाया है: फिल सिमंस

क्रिकबज के मुताबिक फिल सिमंस ने कहा कि, ‘केमार रोच तेज गेंदबाजों के साथ काफी समय व्यतीत कर रहे हैं। वो तमाम तेज गेंदबाजों को काफी अच्छे से समझा रहे हैं। उन्होंने सीनियर खिलाड़ी के तौर पर अपनी भूमिका को बहुत गंभीरता से लिया है। यह मैदान पर भी दिखता है। आप देख सकते हैं कि वह लगातार तेज गेंदबाजों से बात करते हैं कि कब, कौन सी गेंद, कहां पर फेंकनी है।

बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मुकाबले धीमें विकेटस् पर खेले गए थे। रोच ने कुल 10 विकेट्स अपने नाम किए। दूसरे मुकाबले की पहली पारी में रोच को एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट्स हासिल किए। जिसके बाद वेस्टइंडीज को मात्र 13 रन का लक्ष्य मिला था।

250वां विकेट पूरा करने के साथ ही केमार रोच ने दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 1975 और 1987 के बीच में कुल 60 टेस्ट मुकाबले खेले थे और उसमें 249 विकेट्स हासिल किए थे। रोच ने दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में तमीम इकबाल को आउट कर यह सफलता हासिल की। रोच हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए उनके आइडल रहे हैं।

close whatsapp