केमार रोच ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमर जोसेफ की तारीफ में पढ़े कसीदे - क्रिकट्रैकर हिंदी

केमार रोच ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमर जोसेफ की तारीफ में पढ़े कसीदे

केमार रोच ने मेंटर की भूमिका को लेकर खुलकर बात की

Kemar Roach and Shamar Joseph (Photo via Getty Images)
Kemar Roach and Shamar Joseph (Photo via Getty Images)

वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। पहले मैच में मेजबान टीम ने कैरेबियन टीम को 10 विकेट से मात दी। वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें मेहमान टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इस बीच वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने मेंटर की भूमिका को लेकर खुलकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने युवा शमर जोसेफ के शानदार डेब्यू को देखकर कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज का आगे शानदार करियर है।

तीसरे टेस्ट से पहले, रोच ने कहा कि जब वह टीम में नए थे तो उनके पास जेरोम टेलर, डारेन पॉवेल और फिडेल एडवर्ड्स जैसे मेंटर्स थे और अब वह युवा जोसेफ के लिए एक हो सकते हैं।

रोच ने शमर जोसेफ की जमकर की तारीफ

केमार रोच ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास मेंटर्स थे। जेरोम टेलर, डारेन पॉवेल, फिडेल एडवर्ड्स। जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो कुछ लोग मेरी मदद करने के लिए आसपास थे। मैंने उनसे सीखा। तो जाहिर तौर पर अब मेरे लिए यह सब युवाओं को जिम्मेदारी सौंपने के बारे में है।

बाद में केमार रोच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमर जोसेफ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, उसे (शमर) को आगे बहुत अच्छा करियर मिला है। इस स्तर पर, वह सीखने को इच्छुक है। हमारी काफी बातचीत होती है। इसलिए, मुझे लगता है कि एक बार जब वह ऐसा करना शुरू करते हैं तो एक बेहतर क्रिकेटर बन सकते हैं।

बता दें कि शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 36 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर एक विकेट भी लिया। पूरे मैच में तेज गेंदबाज ने पांच विकेट चटकाए। उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट मैच में भी इसी प्रदर्शन को दोहराएंगे।

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: हो गया साफ! इंग्लैंड सीरीज में केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, हेड कोच का बड़ा बयान

close whatsapp