केंट काउंटी टीम ने रॉयल लंदन कप 2022 के लिए नवदीप सैनी को किया रिटेन - क्रिकट्रैकर हिंदी

केंट काउंटी टीम ने रॉयल लंदन कप 2022 के लिए नवदीप सैनी को किया रिटेन

नवदीप सैनी ने अभी तक केंट के लिए 2 मुकाबलों में 11 विकेट झटके हैं।

Navdeep Saini
Navdeep Saini of India. (Photo by RANDY BROOKS/AFP/Getty Images)

इंग्लिश काउंटी टीम केंट ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी रॉयल लंदन कप के टूर्नामेंट में केंट स्पिटफायर के साथ जुड़े रहेंगे। बता दें, नवदीप सैनी काउंटी चैंपियनशिप के पांच मुकाबलों के लिए केंट टीम में शामिल हुए थे लेकिन वहां रेड बॉल से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पूरे वनडे टूर्नामेंट के लिए रिटेन किया गया है।

बता दें, 2 जुलाई यानी आज केंट, रॉयल लंदन कप 2022 का पहला मुकाबला वोरस्टरशायर के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी केंट की ओर से खेल रहे हैं। लेकिन इस मुकाबले के बाद वो वेस्टइंडीज के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 11 अगस्त से तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है और हेनरी को दोनों ही फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद नवदीप सैनी काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए केंट टीम से जुड़े थे और उन्होंने यहां भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अपने पहले ही मुकाबले में सैनी ने वॉरविकशायर के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट झटके थे। सैनी ने इस मुकाबले में कुल 7 विकेट हासिल किए थे जिसकी वजह से केंट ने यह मुकाबला 177 रनों से अपने नाम किया। नवदीप सैनी ने अभी तक केंट के लिए 2 मुकाबलों में 11 विकेट झटके हैं।

आखिरी लक्ष्य यही है कि जितना ज्यादा दूर जा सकें उतना अच्छा है: केंट के कप्तान जो डेनली

इस टूर्नामेंट में इंग्लिश क्रिकेटर जो डेनली केंट टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और उनका यही कहना है कि वो ट्रॉफी को जीतने के लिए पूरी जान लगा देंगे।

केंट क्रिकेट द्वारा जारी आधिकारिक बयान में जो डेनली ने कहा कि, ‘हमारी टीम में तमाम बेहतरीन खिलाड़ी हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट की वजह से कुछ खिलाड़ी हमारे साथ नहीं है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे पास जितने भी खिलाड़ी है वह सब अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार है। हमारा आखिरी लक्ष्य यही है कि जितना दूर हो सके उतना दूर जाए और ट्रॉफी को भी अपने नाम कर सकें।

close whatsapp