'टी20 एप्रोच रणजी ट्राॅफी में काम नहीं करती' फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सफलता को लेकर सचिन बेबी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘टी20 एप्रोच रणजी ट्राॅफी में काम नहीं करती’ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सफलता को लेकर सचिन बेबी ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल में ज्यादा मौके ना मिलने के बाद से केरल के लिए रणजी ट्राॅफी में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं सचिन बेबी

Sachin Baby
Sachin Baby. (Photo Source: Instagram)

केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सचिन बेबी (Sachin Baby) आईपीएल के ग्लैमर में खोने के बाद भी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि 35 साल के सचिन जारी रणजी ट्राॅफी में खेले गए 7 मैचों में 830 रन बना चुके हैं और वह टूर्नामेंट में अभी तक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।

तो वहीं पूरे सीजन के दौरान सचिन बेबी ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, उनकी टीम केरल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में असफल रही। दूसरी ओर, अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बैन के वापसी करने वाले रवैये से प्रेरणा लेकर सचिन ने बड़ा बयान दिया है।

सचिन बेबी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा- श्रीसंत ने हाईएस्ट लेवल का क्रिकटे खेला। दुर्भाग्यवश उनपर कुछ सालों के लिए बैन लगा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने 39 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की और रिटायर होने से पहले अच्छा प्रदर्शन किया। श्रीसंक का कभी ना हार मानने वाला रवैया मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रहा है।

सचिन ने आगे कहा- मैं जानता हूं कि इस समय क्रिकेट बदल रहा है। लेकिन आपकी टी20 वाली एप्रोच रणजी ट्राॅफी में काम नहीं करेगी। यह एक या दो बार हो सकता है, लेकिन जब आप सीजन में 10 पारियां खेलते हैं तो आप इस एप्रोच के कारण 8 बार असफल हो सकते हैं।

हमारे बल्लेबाजों को विकेट पर समय गुजारने का महत्व सीखना चाहिए। इसका सबसे अच्छा उदाहरण अक्षय चंद्रन हैं। उन्होने अपनी एप्रोच बदली और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाए।

साथ ही आपको बता दें कि साल 2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले सचिन सिर्फ 19 आईपीएल मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 144 रन बनाए हैं। तो वहीं आखिरी बार वह आईपीएल में साल 2021 में  नजर आए थे।

close whatsapp