आईसीसी प्लेयर वनडे रैंकिंग में केशव महाराज ने रचा इतिहास, मोहम्मद सिराज को पछाड़कर पहली रैंकिंग की हासिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी प्लेयर वनडे रैंकिंग में केशव महाराज ने रचा इतिहास, मोहम्मद सिराज को पछाड़कर पहली रैंकिंग की हासिल

आईसीसी की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में केशव महाराज ने 726 रेटिंग हासिल की है और मोहम्मद सिराज की 723 रेटिंग है।

Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)
Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। हालांकि टीम की ओर से इस पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त गेंदबाजी करने वाले स्पिनर केशव महाराज ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। केशव महाराज ने भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पछाड़कर पहली रैंकिंग हासिल की।

आईसीसी की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में केशव महाराज ने 726 रेटिंग हासिल की है और मोहम्मद सिराज की 723 रेटिंग है। मोहम्मद सिराज आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। बता दें, केशव महाराज ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 9 परियों में 24.71 के औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं। वो दक्षिण अफ्रीका की ओर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

केशव महाराज ने पुणे में खेले जा चुके न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 46 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे। यही नहीं भारत के खिलाफ हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले में उन्होंने कोलकाता में 10 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

केशव महाराज ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अब उन्हें सेमीफाइनल में भी अपने इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखना होगा। फिलहाल देखना यह है कि कौनसी दो टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करती है। सबसे खास बात यह है कि यह चारों ही टीमें इस टूर्नामेंट में काफी अच्छे फॉर्म में रही है और यही वजह है कि उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए