कौन-सी दो टीमें 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में होनी चाहिए, केशव महाराज का बयान आया सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन-सी दो टीमें 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में होनी चाहिए, केशव महाराज का बयान आया सामने

2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत व साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया था

Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)
Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने आगामी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच देखने की इच्छा व्यक्त की है। बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत व साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया था और ग्रुप स्टेज के बाद दोनों टीमें अंक तालिका में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रही।

भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी, जबकि साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था। अब एक इंटरव्यू में केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने खुलासा किया है कि फैन्स फाइनल में भारत बनाम साउथ अफ्रीका की उम्मीद कर रहे थे।

केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने स्पोर्ट्स तक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा, हम हमेशा विश्व कप जीतने का ध्येय लेकर जाते हैं। उम्मीद है, हम इस बार सुधार कर सकते हैं। यह अद्भुत होगा कि फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हो। राउंड रॉबिन (2023 वनडे विश्व कप) के बाद, मैंने भारत में स्थानीय लोगों को यह कहते हुए सुना है कि वे दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत फाइनल चाहते थे।

आगामी वर्षों में SA20 आईपीएल के करीब पहुंच सकता है

आने वाले वर्षों में SA20 के आईपीएल जैसी लोकप्रियता मिलने की उम्मीद करते हुए केशव महाराज ने कहा, दक्षिणी अफ्रीकी लीग का स्तर ऊंचा है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ब्रैंड क्रिकेट खेल रहे हैं। इन दिनों आसानी से 200 रन भी चेज हो रहे हैं। स्किल्स के नजरिए से हम आईपीएल के क्लोज हैं। यह केवल दूसरा सीजन है।

उन्होंने आगे कहा, आईपीएल एक सफल मॉडल है और क्रिकेट का स्तर बहुत ऊंचा है। मैं उम्मीद करता हूं कि साल बीतने के साथ SA20 उस अंतर को खत्म कर सकता है और जितना संभव हो सके आईपीएल के करीब पहुंच सकता है।

बता दें कि केशव महाराज SA20 के मौजूदा संस्करण में डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। सुपर जायंट्स ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। आठ में से छह जीत के साथ टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है।

 

close whatsapp