आखिर केविन पीटरसन ने धोनी को झूठा ठहराया, पूर्व भारतीय कप्तान के पहले टेस्ट विकेट को लेकर किया बड़ा खुलासा
IPL 2016 में महेंद्र सिंह धोनी ने केविन पीटरसन को यह याद दिलाया कि इंग्लैंड में खेले जा चुके 2011 के टेस्ट मुकाबले में धोनी की गेंदबाजी में उन्होंने अपना विकेट गंवाया था।
अद्यतन - मई 16, 2023 7:54 अपराह्न

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इस बात को सुनकर अब थक गए हैं कि वो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पहले टेस्ट विकेट हैं। इसी को लेकर उन्होंने आज यानी 16 मई को अपनी भड़ास निकाली। इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में महेंद्र सिंह धोनी ने केविन पीटरसन को यह याद दिलाया कि इंग्लैंड में खेले जा चुके 2011 के टेस्ट मुकाबले में धोनी की गेंदबाजी में उन्होंने अपना विकेट गंवाया था।
इंडियन प्रीमियर लीग 2016 के मुकाबले में केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे और वो माइक में मनोज तिवारी से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद पीटरसन ने मनोज तिवारी से कहा कि वो धोनी के पास जाएं और उनसे कहे कि वो धोनी से बेहतर गोल्फर हैं। इस पर भारत के पूर्व कप्तान ने मजाकिया तरीके से जवाब दिया कि, ‘पीटरसन मेरे पहले टेस्ट विकेट हैं।’
दुनिया भर के तमाम फैंस ने केविन पीटरसन और महेंद्र सिंह धोनी की इस बातचीत का जमकर लुफ्त उठाया। अभी इसी को लेकर केविन पीटरसन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘मैं लगातार उस मुकाबले की क्लिप देख रहा हूं और मैं सबको यह बता दूं कि यह सही बात नहीं है। मैं धोनी का पहला टेस्ट विकेट नहीं हूं। मुझे यह बात बताकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है लेकिन मैं नहीं हूं।’
यह रहा केविन पीटरसन का ट्वीट:
I’m actively seeking the clip from the Test match at Lords to put to bed all these claims that I WAS Dhoni’s first Test Wicket.
I hate to break it to you – I WASN’T!— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) May 16, 2023
बता दें, 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसके पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को चोटिल जहीर खान की जगह गेंदबाजी करने आना पड़ा। इंग्लैंड की पारी के 80वें ओवर में धोनी की एक गेंद पीटरसन के बल्ले से लगकर विकेटकीपर के पास गई जहां उनका कैच पकड़ लिया गया। इस पर अंपायर बिली बोउडन ने पीटरसन को आउट करार दिया।
हालांकि पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने रिव्यू मांगा जिस पर उन्हें नॉट आउट करार दिया गया। इस फैसले को तुरंत बदल दिया गया और उसके बाद पीटरसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इंग्लैंड ने यह मैच 196 रनों से जीता।