केविन पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मदद करने की जताई इच्छा
पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड के टेस्ट कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम एक बहुत ही दिलचस्प विकल्प हैं।
अद्यतन - जून 13, 2022 9:12 अपराह्न

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भविष्य में कोचिंग की भूमिका की ओर इशारा करते हुए कहा है कि वह युवा इंग्लिश बल्लेबाजी साइड की मदद करना चाहेंगे। बता दें कि पिछले 17 टेस्ट मुकाबलों में से सिर्फ एक जीतने वाली इंग्लैंड टीम में मैनेजमेंट ने काफी बदलाव किए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ये बदलाव किए गए। बेन स्टोक्स को नया टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया गया। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को क्रिस सिल्वरवुड की जगह टीम का नया हेड कोच बनाया गया। इसी के साथ ECB ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद रोब की को नया प्रबंध निदेशक चुना था।
नई मैनेजमेंट के साथ इंग्लैंड ने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जीता। इस जीत के बाद ही केविन पीटरसन ने संकेत दिया कि इंग्लिश प्रशंसक और मनोरंजक क्रिकेट देखना चाहते हैं और वहीं ब्रैंडन मैकुलम कर रहे हैं।
पीटरसन ने बेटवे को बताया, ‘इंग्लैंड के टेस्ट कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम एक बहुत ही दिलचस्प विकल्प हैं। मुझे लगता है कि जैसा क्रिकेट रोब की और बेन स्टोक्स चाहते थे वैसा ही क्रिकेट ब्रैंडन मैकुलम इस नई इंग्लैंड टीम में लाए हैं। ऐसे ही मुकाबले दर्शक भी देखना चाहते हैं। हमें अपनी टीम में कुछ बदलाव चाहिए था और यह काफी सकारात्मक बदलाव हुआ है।
केविन पीटरसन भी नई इंग्लैंड बल्लेबाजी टीम की मदद करना चाहते हैं
बता दें कि केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए हैं। 2018 में क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा और कई मुकाबलों में कमेंट्री की और अभी भी कर रहे हैं। केविन पीटरसन ने अभी तक किसी भी टीम के लिए कोचिंग नहीं की है, लेकिन कम अनुभवी इंग्लिश बल्लेबाजों को वो मदद करना चाहते हैं। इसी के साथ वो नई इंग्लिश टीम में जोश और उत्साह भरना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं नई इंग्लैंड टीम को मदद करने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड कुछ ऐसे कोच चाहता हैं जो अपने काम को खोने का सोचकर घबराएं नहीं लेकिन टीम के साथ बने रहें। युवा खिलाड़ियों के अंदर जोश और उत्साह भरना पड़ेगा और उनके अंदर सकारात्मकता लानी पड़ेगी।
पीटरसन ने बार्मी आर्मी के पॉडकास्ट में कहा, ‘इस वक्त वो हालात नहीं है कि आप कई सारे कोच दुनिया भर में ढूंढे और सोचे कि इनको काम की जरूरत है। मुझे यह काम नहीं चाहिए, लेकिन बस मैं इन युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं।