न रोहित, न कोहली, न सूर्या, पीटरसन के मुताबिक इस T20 WC में ये खिलाड़ी बनेगा भारत का टॉप रन स्कोरर
केविन पीटरसन ने टॉप स्कोरर के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं लिया है।
अद्यतन - अक्टूबर 22, 2022 2:30 अपराह्न

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अभियान की शुरुआत करेगी। तमाम क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी और अब भारतीय टीम उसी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर की भविष्यवाणी की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने टॉप स्कोरर के रूप में ना तो रोहित शर्मा को चुना है और ना ही विराट कोहली का नाम लिया है। पीटरसन का मानना है कि केएल राहुल इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के टॉप रन स्कोरर होंगे।
बेटवे के लिए लिखते हुए केविन पीटरसन ने भविष्यवाणी की है कि, ‘इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर केएल राहुल होंगे। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और मुझे लगता है कि वो इस समय के दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है। वो सच में कमाल के खिलाड़ी है।’ उन्होंने आगे लिखा कि, ‘जब पिच में उछाल होती है या स्विंग हो रही होती है तब वो काफी कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। उनका रन बनाने का तरीका काफी शानदार है।’
लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में इंग्लैंड इस वक्त खेल रही है: केविन पीटरसन
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को लेकर केविन पीटरसन ने लिखा कि, ‘इंग्लैंड की टीम लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में काफी अच्छा खेल रही है। उनको खेलते हुए देखना अपने आप में काफी अच्छा लगता है। तीनों ही डिपार्टमेंट में वो काफी मजबूत हैं।’ पीटरसन ने आगे लिखा कि, ‘पाकिस्तान में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 सीरीज में भी उन्होंने उसी विश्वास के साथ खेला।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘जेसन रॉय को टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन अभी तक इस को लेकर कोई भी परेशानी नहीं हुई है। फील सॉल्ट और एलेक्स हेल्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, डेविड मलान ने भी अपनी भूमिका काफी शानदार तरीके से निभाई है, जोस बटलर की कप्तानी काफी शानदार रही है।’