डेविड बेकहम के साथ विराट कोहली की तुलना करते हुए केविन पीटरसन ने फेम को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड बेकहम के साथ विराट कोहली की तुलना करते हुए केविन पीटरसन ने फेम को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात

विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है।

Kevin Pietersen, Virat Kohli and David Beckham. (Image Source: Getty Images)
Kevin Pietersen, Virat Kohli and David Beckham. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) से की है।

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) महान फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) से भी बड़े स्टार हैं। अपनी इस बात को समझाते हुए पीटरसन ने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान करोड़ों फैंस की उम्मीदों के दबाव से बखूबी निपटे हैं।

Virat Kohli के ऊपर एक अरब लोगों की उम्मीदों का बोझ होता है: Kevin Pietersen

सिर्फ इतना ही नहीं, क्रिकेट कमेंटेटर का यह भी मानना है कि किंग कोहली दुनियाभर के अन्य एथलीटों की तुलना में अपना जीवन अलग तरीके से जी रहे हैं। आपको बता दें, केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इस समय भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बतौर कमेंटेटर काम कर रहे हैं।

केविन पीटरसन ने टॉकस्पोर्ट के हवाले से कहा: “आप लोग बहुत लंबे समय से फुटबॉल को कवर कर रहे हैं और आप इंग्लैंड में डेविड बेकहम के कद के बारे में जानते हैं। अब इस फेम को एक हजार से गुणा करें और यही भारत में विराट कोहली का कद और जीवन है। वह कुछ नहीं कर सकता।”

विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं केविन पीटरसन

केविन पीटरसन ने आगे कहा, “भारत में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली बिल्कुल अलग जिंदगी जी रहे हैं। विराट जब बल्लेबाजी या फील्डिंग के लिए मैदान में उतरते हैं, तो उनके ऊपर एक अरब लोगों की उम्मीदों का बोझ होता है। वह इससे अद्भुत तरीके से निपट रहे हैं, जो लाजवाब हैं।”

आपको बता दें, विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैंस से कोहली की प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया है। इस समय भारत हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रहा है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए