Kevin Pietersen shares 20 years old picture while playing Duleep Trophy

केविन पीटरसन को आई भारत की याद, दलीप ट्रॉफी खेलते हुए 20 साल पुरानी तस्वीर शेयर की

2003-04 दलीप ट्रॉफी में केविन पीटरसन ने चार पारियों में दो शतक की मदद से 345 रन बनाए थे।

Kevin Pietersen (Image Credit- Twitter)
Kevin Pietersen (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक 20 साल पुरानी तस्वीर शेयर की, जो दलीप ट्रॉफी खेलने के दौरान की है। दरअसल, पीटरसन ने 2003-04 दलीप ट्रॉफी में इंग्लैंड ए की ओर से हिस्सा लिया था। उस टूर्नामेंट में पीटरसन ने चार पारियों में दो शतक की मदद से 345 रन बनाए थे।

इस बीच इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक केविन पीटरसन ने 7 सितंबर, 2024 को तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘भारत 2004! दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए। यह वह समय था जब मुझे पहली बार भारत या यूं कहे भारतीय गेंदबाजों से प्यार हुआ!’

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी के 2003/04 सीजन से विदेशी टीमों को आमंत्रित करने का एक क्रांतिकारी निर्णय लिया था। जिसमें इंग्लैंड ए ने हिस्सा लिया और केविन पीटरसन, जेम्स ट्रेडवेल की अगुआई वाली टीम से खेलें।

ये रहा पीटरसन का पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kevin Pietersen MBE (@kevinpietersen)

केविन पीटरसन ने बल्ले से किया था अच्छा प्रदर्शन

उन्होंने 21 फरवरी से 24 तक खेले गए दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ मैच में 104 और 115 रन बनाए। जबकि 27 फरवरी से 1 मार्च तक खेले गए मुकाबले में अमृतसर में पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ 32 और 94 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड ए को दोनों मैचों में हार मिली थी और वह टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।

भारतीय सरजमीं पर पहली बार का अनुभव पीटरसन के लिए अमूल्य साबित हुआ, क्योंकि इससे पीटरसन स्पिन के खिलाफ काफी प्रभावशाली हुए। जहां तक ​​खेल के सबसे लंबे प्रारूप की बात है तो भारत के खिलाफ भारत में पीटरसन का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत कुछ कहता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने से पहले भारत में 16 पारियों में 703 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक और दो शतक शामिल थे।

close whatsapp