भज्जी भी कमाल करते हैं, पहले उड़ाया धोनी का मजाक, फिर उन्हें ही बनाया अपनी टीम का कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भज्जी भी कमाल करते हैं, पहले उड़ाया धोनी का मजाक, फिर उन्हें ही बनाया अपनी टीम का कप्तान

हरभजन सिंह आईपीएल इतिहास में सर्वकालिक प्रमुख विकेट लेने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं।

Harbhajan Singh & MS Dhoni (Photo Source: Getty&Twitter)
Harbhajan Singh & MS Dhoni (Photo Source: Getty&Twitter)

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, जिन्हें खुद आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों में से एक के रूप में माना जाता है, उन्होंने अपनी सर्वकालिक प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। हरभजन 2008 में उद्घाटन संस्करण से 2017 तक मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक थे और उन्होंने फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी की है। 41 वर्षीय हरभजन, अगले तीन संस्करणों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले।

जबकि आईपीएल 2021 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा बने जो उनका आखिरी आईपीएल सीजन भी था। उन्होंने आईपीएल में 163 मैचों में 7.07 की शानदार इकॉनमी रेट से 150 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट के इतिहास में भी शीर्ष विकेट लेने वालों की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। स्पोर्टकीड़ा से बात करते हुए, हरभजन ने अपनी सर्वकालिक प्लेइंग इलेवन का नाम दिया और इसमें उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है।

हरभजन की टीम में विराट कोहली को मिली नंबर तीन पर जगह

हरभजन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल और रोहित शर्मा को टीम में रखा और दोनों टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे विस्फोटक ओपनरों में से एक रहे हैं। गेल आईपीएल 2022 में शामिल नहीं हो सके, लेकिन रोहित अभी भी मुंबई इंडियंस के साथ हैं। विराट कोहली, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, तीसरे नंबर पर रहे, जबकि शेन वॉटसन को चौथे नंबर पर जगह मिली।

इस टूर्नामेंट के इतिहास के दो सर्वश्रेष्ठ फिनिशर, एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी को क्रमशः पांच और छह नंबर पर टीम में रखा गया। धोनी विकेटकीपर की भूमिका निभाने के साथ-साथ हरभजन की चुनी टीम के कप्तान भी हैं, जबकि उसके बाद ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड और रवींद्र जडेजा आएंगे।”

पिछले कुछ सालों में केकेआर के लिए लगातार प्रदर्शन करने वाले सुनील नारायण को भी इस टीम में जगह मिली है, जबकि लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के रूप में हरभजन ने चुना है। मलिंगा आईपीएल 2020 सीजन तक मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी रहे थे, जबकि बुमराह अभी मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और उस टीम के अभिन्न सदस्य हैं।

बता दें कि हरभजन ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया था। उनका मानना था कि भारत ने जो 22007 और 2011 वर्ल्ड कप जीता था उसमें धोनी को काफी ज्यादा क्रेडिट मिला था और इस बात से वो नाराज दिखे थे।

हरभजन सिंह की ऑलटाइम आईपीएल इलेवन : क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, कायरन पोलार्ड, सुनील नारायण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

close whatsapp