केविन पीटरसन ने की इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना, खेलने के तरीके पर उठाए सवाल
नाथन लियोन अपने टेस्ट करियर में अब तक 406 विकेट झटक चुके हैं।
अद्यतन - दिसम्बर 18, 2021 5:35 अपराह्न

दूसरे एशेज टेस्ट मैच में मेजबान टीम का दबदबा जारी है, सबसे पहले इंग्लैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के सामने बिल्कुल बेबस नजर आए और उसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। केविन पीटरसन ने एडिलेड ओवल में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ बल्लेबाजी के तरीकों को लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की आलोचना की है।
इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में खराब प्रदर्शन करने के बाद, नाथन लियोन ने अपना खोया हुआ फॉर्म वापस पा लिया है। लियोन को 399 से 400 वें विकेट तक पहुंचने के लिए उन्हें 10 महीने से भी अधिक का इंतजार करना पड़ा। पहले एशेज टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अधिक गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला जिसके बाद, उन्होंने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना 400 वां विकेट लिया।
इस विकेट के लिए उन्होंने डेविड मलान को आउट किया, जो उस वक्त 82 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लियोन ने कुल चार विकेट अपने नाम किए। 400 विकेट का आंकड़ा छूने के बाद उन्होंने क्रिकेट जगत से जमकर सुर्खियां बटोरी। लेकिन इस बीच पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के इस उपलब्धि से खुश नहीं दिखे।
पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, क्या कोई लियोन की गेंद पर मार सकता है, क्योंकि वह सपाट पिचों पर काफी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। पीटरसन के उस ट्वीट से कई लोग सहमत दिखे तो वहीं कुछ फैंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। हालांकि ये बात भी सच है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज लियोन के सामने अधिक सहज नहीं दिखे।
यहां देखिए केविन पीटरसन का वह ट्वीट
Can SOMEONE please smack Lyon?!?!! FFS!
Off spinner with zero variations and bowling on world crickets flattest road!!!! #Ashes— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) December 18, 2021
एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 236 पर ही सिमट गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 473/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी और दूसरी पारी में फिलहाल उनका स्कोर 45/1 है। मेजबान टीम इस वक्त इंग्लैंड से 282 रनों से आगे है।