केविन पीटरसन भी राम भक्ति में हुए लीन, उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी हुई वायरल
केविन पीटरसन भी खुद को राम भक्ति में लीन होने से रोक नहीं पाए।
अद्यतन - Jan 24, 2024 3:57 pm

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें क्रिकेट जगत से कई दिग्गज शामिल हुए। भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा दुनिया भर से लोग इससे जुड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी खुद को राम भक्ति में लीन होने से रोक नहीं पाए। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इंस्टाग्राम स्टोरी में हिंदी में पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जय श्री राम’। उनका यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया है। फैन्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट भी किए। उनके अलावा डेविड वॉर्नर और केशव महाराज सहित कई क्रिकेटरों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर प्रतिक्रिया दी।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए भारतीय दिग्गज
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारतीय दिग्गज, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और रविचंद्रन अश्विन सहित अन्य क्रिकेटर्स को निमंत्रण मिला था और इनमें कुछ खिलाड़ी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं न तो धोनी, न ही विराट कोहली और न ही अश्विन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए।
बता दें कि रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से दर्शनार्थी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पहले ही दिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो वह 25 जनवरी से हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। वहीं विराट कोहली ने निजी कारण से पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बीच इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच