खलील से लेकर रिंकू सिंह और आवेश ने, टीम इंडिया की जीत का जश्न खास तरीके से मनाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

खलील से लेकर रिंकू सिंह और आवेश ने, टीम इंडिया की जीत का जश्न खास तरीके से मनाया

पाक के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद खलील ने इंस्टा स्टोरी की थी शेयर।

(Photo Source: Instagram)
(Photo Source: Instagram)

पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया हार जाएगी, लेकिन फिर बुमराह और हार्दिक ने अपनी रफ्तार का ऐसा जादू चलाया कि जीत भारतीय टीम की झोली में आ गई। वहीं इस जीत के बाद टीम का हर एक खिलाड़ी उत्साह से लबेज था, तो रिजर्व खिलाड़ियों ने भी इस जीत का अलग अंदाज में जश्न मनाया।

कौन-कौन है टीम इंडिया के साथ रिजर्व खिलाड़ियों के तौर?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तो कुछ बड़े नाम रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में थे। ऐसे में फैन्स ने इस पर सवाल भी उठाए थे, लेकिन अब टीम की लगातार जीत ने इस सवालों को पीछे छोड़ दिया है। वैसे इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रिंकू सिंह के अलावा शुभमन गिल और आवेश के साथ-साथ खलील अहमद मौजूद हैं।

रिंकू से लेकर आवेश और खलील की खुशी का ठिकाना नहीं था

*टीम इंडिया की जीत के बाद गेंदबाज खलील अहमद ने इंस्टा स्टोरी की थी शेयर।
*इंस्टा स्टोरी के वीडियो में उनके साथ नजर आए रिंकू सिंह और आवेश खान।
*जहां इस वीडियों में तीनों खिलाड़ी मना रहे थे जीत का जश्न, दिखे काफी खुश।
*रिजर्व खिलाड़ी होने के कारण तीनों खिलाड़ी आम फैन्स की तरह स्टैंड्स में बैठे थे।

टीम इंडिया के गेंदबाज खलील अहमद की इंस्टा स्टोरी

रिंकू सिंह खास सिंगर से भी मिले थे इस मैच के दौरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

टीम इंडिया को खत्म करना है सालों का सूखा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की लगातार 2 जीत देख, फैन्स अब टीम को ये ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही कप्तान रोहित का फोकस भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर है, साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हारने का दुख हिटमैन को आज तक है। दूसरी ओर टीम इंडिया ने आखिरी बार ICC का खिताब साल 2013 में जीता था, उस साल टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी और उसके बाद एक भी ICC की ट्रॉफी टीम इंडिया नहीं जीत पा रही है।

close whatsapp