खलील अहमद कुछ भी कर के टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

खलील अहमद कुछ भी कर के टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं!

खलील अहमद लगातार दे रहे हैं इन दिनों अपनी फिटनेस पर ध्यान।

Khaleel Ahmed (Image Credit- Instagram)
Khaleel Ahmed (Image Credit- Instagram)

इंडिया-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले कई खिलाड़ियों को सीनियर टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है, जिसमें से एक नाम खलील अहमद का भी है। रफ्तार के इस सौदागर ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया था, लेकिन अचानक टीम से ये खिलाड़ी ऐसा गायब हुआ कि अभी तक वापसी नहीं कर पाया है।

खलील अहमद ने कब किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू?

तेज गेंदबाज खलील अहमद ने साल 2018 के एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के अपना डेब्यू किया था, 18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अपना पहला मैच खेला था और अपने डेब्यू मैच में गेंदबाज ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।

खलील अहमद को बस कैसे भी टीम इंडिया में जगह बनानी है!

*खलील अहमद लगातार दे रहे हैं इन दिनों अपनी फिटनेस पर ध्यान।
*साथ ही लगातार नेट्स में करने में लगे हुए हैं गेंदबाजी अभ्यास भी।
*फिटनेस और गेंदबाजी से जुड़ी पोस्ट खलील कर रहे हैं सोशल मीडिया पर शेयर।
*जल्द ही राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाला है ये तेज गेंदबाज।

गेंदबाजी अभ्यास पर फोकस करते हुए तेज गेंदबाज खलील अहमद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13)

लगातार जिम में भी समय बिता रहा है ये खिलाड़ी अब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13)

तेज गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है करियर?

तेज गेंदबाज खलील राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, साथ ही उन्होंने इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेला है। सीनियर टीम इंडिया के करियर की बात करें तो, इस खिलाड़ी ने भारत से कुल 11 वनडे मैच खेले और उसी के आस-पास 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

close whatsapp