IPL 2024: कायरन पोलार्ड आगामी सीजन से पहले MI कैंप से जुड़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: कायरन पोलार्ड आगामी सीजन से पहले MI कैंप से जुड़े

मुंबई इंडियंस की कप्तानी आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे।

Kieron Pollard. (Photo Source: IPL/BCCI)
Kieron Pollard. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। हालांकि इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज यानी 13 मार्च को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड टीम से जुड़ गए हैं।

बता दें, कायरन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद इस शानदार टूर्नामेंट से खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लिया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि कायरन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले टीम से जुड़ गए हैं।

मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा कि, ‘Polly Is In D House’

यह रही वीडियो:

भले ही कायरन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग में ना खेल रहे हो लेकिन उन्हें दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाता है। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में इस अनुभवी खिलाड़ी को कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था। उन्होंने आठ पारी में 47 के ऊपर के औसत और 151 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे।

हालांकि कायरन पोलार्ड के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद कराची किंग्स पीसीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाया। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। हार्दिक पांड्या भी आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। पिछले संस्करण से टीम इस सीजन में मजबूत लग रही है। अब देखना यह है कि आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को एक बार फिर से अपने नाम कर पाती है या नहीं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए