MLC 2023: आंद्रे रसेल का विकेट लेने के बाद अपना आपा खो बैठे कायरन पोलार्ड, सेलिब्रेशन डांस देखा भी रह जाएंगे हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

MLC 2023: आंद्रे रसेल का विकेट लेने के बाद अपना आपा खो बैठे कायरन पोलार्ड, सेलिब्रेशन डांस देखा भी रह जाएंगे हैरान

इस मुकाबले में LA नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई।

Kieron Pollard (Pic Source-Twitter)
Kieron Pollard (Pic Source-Twitter)

आज यानी 17 जुलाई को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2023 में MI न्यूयॉर्क ने LA नाइट राइडर्स को 105 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में LA नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि इस मैच में कायरन पोलार्ड का सेलिब्रेशन डांस काफी लोगों को पसंद आया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।

बता दें, MI न्यूयॉर्क ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। टीम की ओर से टिम डेविड ने 21 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 48* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए।

LA नाइट राइडर्स की ओर से अली खान, एडम ज़ंपा और कॉर्न ड्राई ने दो दो विकेट अपने नाम किए जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने एक विकेट झटका। जवाब में LA नाइट राइडर्स को अपने बल्लेबाजों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन टीम का कोई भी खिलाड़ी मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाया।

अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस मैच में 6 गेंदों पर 2 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट कायरन पोलार्ड ने झटका। पोलार्ड ने एक छोटी गेंद विस्फोटक ऑलराउंडर को फेंकी जिस पर रसेल ने पुल शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधा विकेटकीपर निकोलस पूरन के पास गई। ऑन फील्ड अंपायर ने इस फैसले को थर्ड अंपायर के पास ले जाना बेहतर समझा जहां रसेल को आउट करार दिया गया। इसको देख पोलार्ड अपने आप को रोक नहीं पाए और वो बीच मैदान पर ही सेलिब्रेशन डांस करने लगे।

ये रही वीडियो:

बता दें, LA नाइटराइडर्स की ओर से सिर्फ उन्मुक्त चंद 10 रन का आंकड़ा पार कर पाए। उन्मुक्त चंद ने 26 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अपने बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यह इस टूर्नामेंट में LA नाइट राइडर्स की दूसरी हार है।

MI न्यूयॉर्क की बात की जाए तो उन्हें अपने पहले मैच में करारी शिकस्त मिली थी जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और मुकाबले को अपने नाम किया।

close whatsapp