Watch Video: द हंड्रेड टूर्नामेंट में कायरन पोलार्ड ने मचाई तबाही, राशिद खान के खिलाफ जड़ दिए लगातार पांच छक्के
ट्रेंट रॉकेट्स बनाम सदर्न ब्रेव मैच के दौरान पोलार्ड ने राशिद खान के खिलाफ पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए।
अद्यतन - अगस्त 11, 2024 1:15 अपराह्न

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने शनिवार को द हंड्रेड के एक मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के एक ही सेट में लगातार पांच छक्के जड़ दिए। पोलार्ड ने ट्रेंट रॉकेट्स बनाम सदर्न ब्रेव के बीच खेले गए मैच के दौरान राशिद के सेट में आतिशी बल्लेबाजी की। हंड्रेड के एक सेट में पांच गेंदें होती हैं और इन सभी पर पोलार्ड ने छक्के जड़े।
कायरन पोलार्ड की शुरुआत इस मैच में काफी धीमी रही थी, वो एक समय 14 गेंद में 6 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने राशिद खान के एक सेट में 30 रन बटोरे। पोलार्ड 23 गेंद में 45 रन बनाकर रन आउट हुए। लेकिन क्रिस जॉर्डन ने धैर्य बनाए रखा और मैच की दूसरी अंतिम गेंद पर चौका लगाकर ब्रेव को दो विकेट से जीत दिलाई।
Kieron Pollard hitting FIVE SIXES IN A ROW! 😱#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/WGIgPFRJAP
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
कुछ ऐसा रहा ट्रेंट रॉकेट और सदर्न ब्रेव के बीच मैच का हाल
ट्रेंट रॉकेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में सदर्न ब्रेव के खिलाफ 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके जवाब में सदर्न ब्रेव के सलामी बल्लेबाज एलेक्स डेविस और जेम्स विंस ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। एलेक्स 19 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। एंड्रे फ्लेचर एक रन ही बना सके। ल्यू, इवांस सस्ते में पवेलियन लौट गए। उसके बाद कप्तान जेम्स विंस 26 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए।
अकील होसेन को कुक ने आउट किया। इसके बाद कायरन पोलार्ड ने 23 गेंदों में 45 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। वह 118 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद जार्डन ने अंत तक टिक कर बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। ट्रेंट की ओर से जॉन टर्नर ने तीन विकेट चटकाए। राशिद ने 20 गेंद में 40 रन दिए और एक विकेट लिया। सैम कुक ने दो विकेट चटकाए।
इससे पहले ट्रेंट रॉकेट्स को टॉम बैंटन और लिथ ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। बैंटन 30 और लिथ 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेल्स 15 और रूट 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान ग्रेगोरी ने 19 और पॉवेल ने 16 रन बनाए। राशिद खान 5 और वुड बिना खाता खोले आउट हुए। ब्रेव की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन, जोफ्रा और ब्रिग्स ने 2-2 विकेट लिए।